Samastipur

समस्तीपुर शहर में नशे का जाल : बाईपास किनारे ढाबों से फल-फूल रहा अवैध कारोबार, युवती के वीडियो ने खोली पोल

समस्तीपुर : शहर में नशे के खिलाफ चल रही कार्रवाई के दावों के बीच एक बार फिर हकीकत सामने आई है। नगर थाना क्षेत्र के बाईपास किनारे बूढ़ी गंडक नदी की ओर ढाब में अवैध शराब, ब्राउन शुगर समेत अन्य नशीले पदार्थों के खुलेआम कारोबार हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह धंधा लंबे समय से चल रहा है, लेकिन प्रभावी कार्रवाई के अभाव में नशे का नेटवर्क लगातार मजबूत होता जा रहा है। इसी इलाके की एक युवती ने मनचलों और नशेड़ियों की हरकतों से तंग आकर खुद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडियो में ढाबों के आसपास संदिग्ध गतिविधियां, नशे में धुत युवक और महिलाओं से अभद्रता जैसे दृश्य दिख रहा रहा है। बताया जा रहा है कि बाइपास किनारे देर शाम से रात तक नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। इधर से गुजरने वाली महिलाओं और लड़कियों का गुजरना मुश्किल हो गया है। आए दिन छींटाकशी, अश्लील टिप्पणियां और डराने-धमकाने की घटनाएं सामने आती रही हैं। इन्हीं हालात से आजिज आकर युवती ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, ताकि प्रशासन का ध्यान इस ओर जाए।

सूखे नशे का फल-फूल रहा धंधा :

राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बावजूद जिले में अवैध शराब और ब्राउन शुगर जैसे नशीले पदार्थों का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा। बाईपास क्षेत्र में स्थित ढाबे कथित तौर पर इन धंधों के सुरक्षित अड्डे बने हुए हैं, जहां बाहरी इलाकों से आने वाले लोग आसानी से नशे की सामग्री हासिल कर लेते हैं। नशे के बढ़ते कारोबार पर रोक लगाने के लिए जिले में नारकोटिक्स सेल का गठन किया गया है। बावजूद इसके, अब तक ब्राउन शुगर के बड़े गिरोह तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है। समय-समय पर छोटे तस्करों की गिरफ्तारी और मामूली बरामदगी जरूर होती है, लेकिन इसके पीछे काम कर रहे संगठित नेटवर्क पर हाथ डालने में पुलिस नाकाम दिख रही है।

इस संबंध में सदर एसडीपीओ-1 सह एएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की जानकारी पुलिस को मिली है। नगर थाना को बाईपास क्षेत्र और ढाबों के आसपास विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। यदि जांच में अवैध शराब, ब्राउन शुगर या अन्य नशीले पदार्थों के कारोबार की पुष्टि होती है, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता है। मनचलों और नशेड़ियों द्वारा महिलाओं से अभद्रता की किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई की जाएगी। नारकोटिक्स सेल सक्रिय है। बड़े नेटवर्क तक पहुंचने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।

Avinash Roy

Recent Posts

समस्तीपुर में CM नीतीश की यात्रा को लेकर चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर बनाया गया था अस्थायी थाना

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…

7 घंटे ago

हकीमाबाद में निर्माणाधीन पुल को अगस्त तक शुरू करने और पटेल मैदान में नये स्टेडियम निर्माण को लेकर DPR तैयार करने का CM ने दिया निर्देश

समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…

8 घंटे ago

समस्तीपुर में CM नीतीश बोले- “केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार में विकास को नई गति मिल रही”

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…

9 घंटे ago

सहकारिता विभाग के अपर सचिव पहुंचे समस्तीपुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, कार्यों की प्रगति कि समीक्षा की

समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…

9 घंटे ago

समस्तीपुर पहुंचे NBPDCL के एमडी, पावर ग्रिड व उपकेंद्र का किया निरीक्षण

समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…

10 घंटे ago

स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव ने समस्तीपुर सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…

10 घंटे ago