समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

हकीमाबाद में निर्माणाधीन पुल को अगस्त तक शुरू करने और पटेल मैदान में नये स्टेडियम निर्माण को लेकर DPR तैयार करने का CM ने दिया निर्देश

समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक की। इस दौरान हकीमाबाद में निर्माणाधीन आरसीसी पुल सह बाईपास सड़क और उसके एप्रोच पथ को अगस्त तक पूर्ण करने का निर्देश दिया है ताकि आम लोग शहर के जाम की समस्या से निजात पा सके और बाइपास के रूप में मुक्तापुर तक इसका उपयोग कर सके। इसके लिये विभाग को उन्होंने काम में तेजी लाने का निर्देश दिया है। इसके अलावे शहर के मगरदही घाट व मथुरापुर घाट के बीच बन रहे नये पुल को भी उन्होंने दो वर्ष के भीतर पूरा करने का टार्गेट दिया है।

वहीं जिले की महात्वाकांक्षी योजना मुक्तापुर मोईन में बन रहे इको टूरिज्म पार्क के निर्माण व उसके तीनों फेज को भी पूरा करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया। सीएम ने विशेष जोर देकर मुक्तापुर मोईन के कार्य में तेजी लाने और जल्द से जल्द जिले वासियों के लिये शुरु करने का टार्गेट दिया। वहीं समीक्षा बैठक के दौरान सात निश्चय-3 योजना के तहत स्वास्थ्य के कार्य को पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया है। वहीं सदर अस्पताल, सीएचसी, व स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों पर बहाली को लेकर भी निर्देशित किया।

सीएम ने हर पंचायत में सुधा के काउंटर खोलने, महिला उद्यमी को बढ़ावा देने, खेल को बढ़ावा देने, पटेल मैदान में स्टेडियम को नये सीरे से बनाने और डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया ताकि जिले के बच्चे को अन्य राज्य या जिला ना जाना पड़े। आने वाले दिनों में पटेल मैदान में राज्यस्तरीय स्टेडियम के रूप में विकसित किया जाएगा। वहीं इंडस्ट्रियल एरिया को बढ़ावा देने व उद्यमियों के निवेश को लेकर बियाडा की जमीन और क्षेत्रफल बढ़ाने के लिये भी निर्देशित किया। इसपर डीएम रोशन कुशवाहा ने मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि बियाडा के लिये 1200 एकड़ जमीन चिन्हित की गयी है, इसके अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है।

डीएम ने बताया आने वाले वर्षों में समस्तीपुर जिला बिहार का सेटर बनने जा रहा है। यहां से चार-चार एक्सप्रेस-वे गुजरेंगे। बता दें कि जिले से होकर आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे, पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे, हल्दिया-रक्सौल एक्सप्रेस-वे गुजरेंगे और समस्तीपुर जिला ट्रांसपोर्ट के हिसाब से जिले का केंद्र विंदु बनने जा रहा है। राजधानी पटना से कनेक्टिविटी के लिये ताजपुर-बख्तियारपुर फोरलेन भी जल्द शुरू हो जाएगा। इसका कार्य प्रगति पर है।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150