समस्तीपुर में CM नीतीश बोले- “केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार में विकास को नई गति मिल रही”
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को विकास की बड़ी सौगात दी। उन्होंने कुल 827 करोड़ रुपये की लागत से जुड़ी 188 विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इनमें 471 करोड़ रुपये की 71 योजनाओं का शिलान्यास तथा 2,045 लाख रुपये की लागत से अधिकारियों के आवास निर्माण समेत कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं शामिल हैं। सरायरंजन के नरघोघी स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम से मुख्यमंत्री ने जिले में प्रशासनिक, ग्रामीण विकास और पुलिस इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी योजनाओं का शुभारंभ किया।
इनमें 10 प्रखंडों में प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय, तीन प्रखंडों में प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय सह आवासीय परिसर, 40 पंचायत सरकार भवन, पुलिस केंद्र में 200 महिला सिपाही बैरक, पूसा में 20 महिला सिपाही बैरक, तथा बंगरा और चकमहेसी में महिला सिपाही बैरक निर्माण शामिल हैं। ग्रामीण विकास विभाग के तहत मुख्यमंत्री ने 84 करोड़ रुपये की लागत से 43 योजनाओं का कार्यारंभ किया। इनमें 42 ग्रामीण सड़कें और एक पुल निर्माण योजना शामिल है। इन योजनाओं से ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन आसान होगा और आर्थिक गतिविधियों को मजबूती मिलेगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समस्तीपुर इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में एमेनिटी हॉल का निरीक्षण एवं उद्घाटन किया, वहीं विभिन्न विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण किया, विकास योजनाओं के लाभार्थियों के बीच चेक का वितरण किया… 1/3#Samastipur #Sarairanjan #NitishKumar #SamridhiYatra pic.twitter.com/gtTlbKrEO8
— Samastipur Town (@samastipurtown) January 29, 2026
निर्माणाधीन सड़कों में हरपुर सिंघिया, बेझाडीह, मोरदीवा, रूपनारायणपुर, सिंघिया खूर्द, कुसैया, रहुआ पश्चिम, केशोपट्टी, भिखर चौक, पासवान टोला, पीर बाबा स्थान, भिन्डी रोड, बरगांव, डकारी विश्वनाथपुर, हरियाबादचक, इलमासनगर, नत्थूद्वार, बुजुर्गद्वार समेत कई गांव और टोले शामिल हैं। इसके साथ ही करेह नदी के माहेघाट पर माहें–भटंडी पथ में उच्चस्तरीय आरसीसी पुल के निर्माण कार्य का भी शुभारंभ किया गया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समस्तीपुर इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में एमेनिटी हॉल का निरीक्षण एवं उद्घाटन किया, वहीं विभिन्न विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण किया, विकास योजनाओं के लाभार्थियों के बीच चेक का वितरण किया… 1/1#Samastipur #Sarairanjan #NitishKumar #SamridhiYatra pic.twitter.com/jhFN7sKcZR
— Samastipur Town (@samastipurtown) January 29, 2026
समस्तीपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा को जोड़ने वाले निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए विकास स्टॉलों का भी उन्होंने अवलोकन किया। मुख्यमंत्री के आगमन पर जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहे।
2005 के बाद बदली बिहार की तस्वीर : नीतीश कुमार
जितवारपुर हाउसिंग बोर्ड मैदान में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 के बाद से बिहार में निरंतर विकास हुआ है। पहले राज्य में सड़कों, बिजली और सुरक्षा की भारी कमी थी, लेकिन आज बिहार भयमुक्त माहौल के साथ विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि पहले शाम के बाद लोग घर से बाहर निकलने में डरते थे, लेकिन अब कानून-व्यवस्था मजबूत हुई है। कब्रिस्तान और मंदिरों की घेराबंदी कर सामाजिक सौहार्द को भी मजबूत किया गया है।
समस्तीपुर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की कुछ झलकियां…#Samastipur #NitishKumar #SamridhiYatra pic.twitter.com/OabhiXLk8i
— Samastipur Town (@samastipurtown) January 29, 2026
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सुधार किए गए हैं। 2.58 लाख से अधिक शिक्षकों की बहाली की गई है। स्वास्थ्य सेवाओं में भी बड़ा बदलाव आया है और अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर औसतन 11 हजार से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ाई गई है तथा पीएमसीएच, आईजीआईएमएस जैसे बड़े अस्पतालों का विस्तार किया जा रहा है। नीतीश कुमार ने बताया कि सात निश्चय योजना के तहत हर घर बिजली, पानी, शौचालय और पक्की सड़क उपलब्ध कराई गई है। वर्ष 2018 में हर घर बिजली पहुंचाई गई और अब इसे मुफ्त किया गया है। सरकार की योजना है कि इच्छुक परिवारों के घरों पर सोलर पैनल लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि अब तक 50 लाख युवाओं को नौकरी और रोजगार दिया जा चुका है और लक्ष्य एक करोड़ युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का है।
पेंशन, सहायता और पीएम के प्रति आभार
मुख्यमंत्री ने बताया कि वृद्धजनों, दिव्यांगों और महिलाओं की पेंशन राशि 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी गई है, जिससे 1.14 करोड़ लोग लाभान्वित हो रहे हैं। जाति आधारित गणना में चिह्नित 94 लाख गरीब परिवारों को दो लाख रुपये की सहायता दी जा रही है। अंत में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताते हुए कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार में विकास को नई गति मिल रही है और राज्य सरकार का लक्ष्य प्रति व्यक्ति आय दोगुनी करना तथा औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देना है।

