“अगले तीन साल में 20 लाख खाते का लक्ष्य” – समस्तीपुर में आयोजित सम्मान समारोह में बोले पोस्ट मास्टर जनरल

समस्तीपुर : जिले में अगले तीन साल में 20 लाख जमा खाता खोले जायेंगे। इससे डाक विभाग की सुविधा आम लोगों तक पहुंचेगी। यह बात पोस्ट मास्टर जनरल पवन कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कही। स्थानीय डाक प्रमंडल समस्तीपुर के डाक अधीक्षक रॉबिन चंद्र की अध्यक्षता में कर्पूरी सभागार में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। गत 10 महीनों में किये गये विभागीय कार्य की समीक्षा की। आगामी 2 महीनों में किये जाने वाले कार्य की जानकारी दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाक महाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, उत्तरी प्रक्षेत्र मुजफ्फरपुर का स्वागत डाक अधीक्षक रॉबिन चंद्र ने शॉल एवं मोमेंटो भेंट कर किया गया। उद्घाटन डाक महाध्यक्ष श्री सिंह ने की। डाक महाध्यक्ष ने समस्तीपुर डाक प्रमंडल में गत 10 महीनों में किये गये कार्यों की सराहना करते हुए आगामी दो महीने में डाक विभाग के विभिन्न योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने को कहा। साथ ही डाक विभाग द्वारा नये सॉफ्टवेयर आईटी 2.0 आने के बाद कार्य में आये सुगमता एवं सुविधाओं से आम जनों को होने वाले लाभ के बारे में भी विस्तार से चर्चा की।

विगत 10 महीनों में विभाग के विभिन्न योजनाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभागीय कर्मचारियों, शाखा डाकपाल, सहायक शाखा डाकपाल, डायरेक्ट एजेंट एवं एमपीकेवीबाई. एजेंट मिलाकर कुल 70 लोगों को प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं मोमेंटो से सम्मानित किया गया। डाक अधीक्षक ने पीएलआई, आरपीएलआई के विशेष अभियान के तहत सभी कर्मचारियों को अधिक से अधिक व्यवसाय अर्जित कर समस्तीपुर प्रमंडल को पूरे देश में प्रथम स्थान पर लाने की अपील की। इस वित्तीय वर्ष के शेष बचे हुए समय में आवंटित लक्ष्यों को पूरा करने का निर्देश दिया। अतिथियों का स्वागत प्रधान डाकघर के डाक सहायक सियाराम राय ने स्वागत गान कर किया। धन्यवाद ज्ञापन रोसड़ा के डाक निरीक्षक विक्रम कुमार ने किया व संचालक संजीव कुमारने किया।






