समस्तीपुर : समस्तीपुर शहर के मथुरापुर घाट पर बीती रात एक दर्दनाक हादसे में 7 वर्षीय भतीजी की मौत हो गयी जबकी उसका चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना मथुरापुर घाट के समीप बीती सोमवार की रात की है। जहां तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से बाइक सवार एक सात वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक बच्ची की पहचान मथुरापुर थाना क्षेत्र के मथुरापुर अकबरपुर वार्ड संख्या-12 निवासी टिंकू मंडल की 7 वर्षीय पुत्री स्नेहा कुमारी के रूप में की गई है। वहीं घायल की पहचान मृतक बच्ची के चाचा आशीष कुमार के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने ट्रक को खदेड़कर पकड़ लिया, हालांकि चालक मौके से फरार हो गया। इधर सूचना मिलते ही मथुरापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी गयी। इस संबंध में मथुरापुर थाने की पुलिस ने बताया कि घटना के सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है और फरार चालक की गिरफ्तारी के छापेमारी जारी है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है। इधर सड़क हादसे की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। 7 वर्षीय बच्ची की मौत के बाद परिजन बद-हवास थे। वहीं घायल का इलाज शहर के ही एक निजी अस्पताल में जारी है।
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…
समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…
समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…
समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…