समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

कर्पूरीग्राम में चल रहे विकास योजनाओं का DM ने किया निरीक्षण, बचे कार्यों को एक सप्ताह में पूरा करने का निर्देश

समस्तीपुर : डीएम रोशन कुशवाहा ने गुरुवार को कर्पूरी ग्राम का भ्रमण कर वहां चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पंचायत सरकार भवन के निरीक्षण के दौरान डीएम ने कार्य की वर्तमान स्थिति पर संतोष व्यक्त करते हुए जिला पंचायत राज पदाधिकारी एवं स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन (एलएईओ) के अभियंताओं को शेष सभी कार्य एक सप्ताह के भीतर अनिवार्य रूप से पूर्ण करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि भवन के हस्तांतरण से पूर्व गुणवत्तापूर्ण फर्नीचर की उपलब्धता, आमजन की सुविधा के लिए आरटीपीएस काउंटर का पूर्ण सेटअप तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं व सूचनाओं के लिए सूचना पट की स्थापना सुनिश्चित की जाए। इसके बाद डीएम ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का भी निरीक्षण किया। मौके पर सिविल सर्जन ने जानकारी दी कि परिसर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के निर्माण का प्रस्ताव है, जिसका कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।

इस पर डीएम ने सिविल सर्जन को मुख्यालय स्तर पर समन्वय स्थापित कर सभी प्रशासनिक एवं तकनीकी बाधाओं को दूर करते हुए निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी अली एकराम, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी रजनीश कुमार राय, जिला पंचायत राज पदाधिकारी विष्णु देव मंडल सहित संबंधित विभागों के अभियंता व अन्य कर्मी उपस्थित थे।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150