समस्तीपुर जंक्शन पर हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस में लावारिस बैग से बीयर बरामद, जांच में जुटी रेल पुलिस
समस्तीपुर : स्थानीय रेलवे जंक्शन पर हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस ट्रेन से रेल पुलिस ने लावारिस हालत में बीयर बरामद की है। यह कार्रवाई नियमित जांच अभियान के दौरान की गई। रेल थाना अध्यक्ष बीरबल कुमार ने बताया कि हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस के एस-9 कोच में सीट संख्या चार के नीचे एक संदिग्ध बैग रखा हुआ मिला। शक होने पर पुलिस टीम ने बैग की तलाशी ली, जिसमें शराब की कई बोतलें पाई गईं।
उन्होंने बताया कि मौके पर बैग के साथ कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। बरामद बीयर को जब्त कर लिया गया है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि शराब किसकी है और इसे कहां से लाया गया था। इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। रेल पुलिस का कहना है कि ट्रेनों में अवैध शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है।

