समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

घर की फटकार से नाराज होकर मधुबनी से भागा नाबालिग बच्चा समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर मिला

समस्तीपुर : घर की फटकार से नाराज होकर मधुबनी से भागा नाबालिग समस्तीपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर मिला। आरपीएफ ने उसे रेस्क्यू कर चाइल्ड हेल्प लाइन के हवाले कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरपीएफ समस्तीपुर के उपनिरीक्षक श्याम सुंदर कुमार, सउनि शशिकांत तिवारी, प्रधान आरक्षी अपराध आसूचना शाखा समस्तीपुर के संतोष कुमार झा व आरक्षी दीपक कुमार रजक गश्ती के दौरान एक डरे सहमे बालक को देखा।

उससे पूछताछ के दौरान बालक ने बताया कि चाचा की फटकार के बाद वह घर से बिना बताये प्रयागराज के लिये निकल गया था। लेकिन समस्तीपुर स्टेशन पर आकर वह भटक गया। उसने अपना नाम अल्तमस, पिता मो.शकील व घर मधुबनी जिला के सलेमपुर बताया। आरपीएफ ने उसकी मां सुमन कुमारी से संपर्क कर बच्चे की बात करा कर घटना की जानकारी दी। साथ ही उसे आरपीएफ पोस्ट लाकर स्टेशन अधीक्षक के समक्ष जवाहर ज्योति बाल विकास कंद्र सम्तीपुर के कार्यकर्ता पप्पू यादव को सौंप दिया।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150