समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

डीएवी पब्लिक स्कूल समस्तीपुर में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस

समस्तीपुर : समस्तीपुर के हरपुर एलौथ स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में 77वें गणतंत्र दिवस का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास और राष्ट्रभक्ति के वातावरण में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सह सहायक क्षेत्रीय अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर समारोह का शुभारंभ किया। ध्वजारोहण के पश्चात एनसीसी कैडेटों ने अनुशासित और भव्य परेड का प्रदर्शन किया, जिसने उपस्थित सभी लोगों को गौरवान्वित किया। विद्यालय के सभी हाउस के छात्र-छात्राओं ने भी परेड में भाग लिया और अनुशासन, एकता एवं देशभक्ति का उत्कृष्ट परिचय दिया।

विशेष आकर्षण विद्यालय के इतिहास में पहली बार छात्रों द्वारा बैंड बजाते हुए की गई परेड रही, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें गीत, नृत्य और नाट्य मंचन के माध्यम से देशप्रेम और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया गया। अपने संबोधन में प्राचार्य नीरज कुमार सिंह ने कहा कि देश के विकास में प्रत्येक नागरिक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है और विद्यार्थियों को अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा तथा राष्ट्र सेवा की भावना के साथ आगे बढ़ना चाहिए।

उन्होंने छात्रों को संविधान के आदर्शों को जीवन में अपनाने का संदेश दिया। एन सी सी एवं हाउस के बेहतर प्रदर्शन पर प्राचार्य द्वारा छात्रों को ट्राफी देकर उनका मनोबल भी बढ़ाने का कार्य किया। इस कार्यक्रम को बेहतर स्वरूप देने में खेल ,डांस, संगीत और कला शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की भूमिका सराहनीय रही।कार्यक्रम का समापन विद्यालय के वरीय शिक्षक राघवेंद्र झा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150