दलसिंहसराय में उच्चकों ने ATM बदलकर महिला के खाते से उड़ाये 75 हजार रुपये, मदद के नाम पर ऐसे बदल लिया कार्ड
समस्तीपुर/दलसिंहसराय : दलसिंहसराय थाना के सामने स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम से समूह का पैसा निकालने पहुंची एक महिला से एटीएम बदल कर उच्चकों ने उसके खाता से 75 हजार रुपये उड़ा लिये। पीड़िता घटहो निवासी संतोष राम की पत्नी रंजू देवी ने पुलिस से इसकी शिकायत की है। शिकायत में कहा है कि मंगलवार को एटीएम से वह समूह का 25 हजार रुपया निकालने आयी थी। इस बीच दो अज्ञात युवको ने उसे बातो में उलझा कर रुपया निकालने में मदद देने की बात कही। लेकिन रूपया नहीं निकला। कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर रुपया निकलने का मैसेस आने लगा। जिसके बाद वह पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने पहुंची। इधर दलसिंहसराय थाने की पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

