समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर सुरक्षा व्यवस्था ऐसी कि परिंदे भी पर नहीं मार सके। साथ ही असमाजिक तत्व अवांछित हरकत न करें। इसकी भी जिला प्रशासन की ओर से खास व्यवस्था की गयी थी। सीएम की सुरक्षा को लेकर पुलिस के अलावा एक हजार से अधिक पुलिस के अधिकारी व कर्मी सादे लिवास में सरायरंजन से लेकर हाउसिंग बोर्ड मैदान तक तैनात थे। जो पल-पल की रिपोर्ट सीएमओ से आये अधिकारी को दे रहे थे। ट्रैफिक कंट्रोल के लिये हर लिंक रोड पर बांस से घेराबंदी के साथ पुलिस की तैनाती थी। ताकि वाहन, बाइक से लेकर सामान्य लोग भी प्रवेश न सके।
हर कुछ दूरी पर एक-एक पुलिस तैनात रही। खाली सड़क पर जिला प्रशासन की सरपट दौड़ रही गाड़ी व साइरन की आवाज हर पल लोगों को एहसास दिला रहा था कि सीएम पहुंच चुके हैं। डीआईजी मनोज तिवारी से लेकर एसपी अरविंद प्रताप सिंह सुरक्षा व्यवस्था कमान संभाले हुए थे। साथ ही वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देशों का पालन कर रहे थे। पूरे कार्यक्रम स्थल की सीसीटीवी से निगरानी की जा रही थी। वहीं हाउसिंग बोर्ड मैदान में एक अस्थायी थाना भी बनाया गया था, जहां से पूरे मैदान की चाक-चौबंद व्यवस्था पर नजर बनायी गयी थी। वहीं जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार 307 जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी थी। वहीं 13 मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों को रिजर्व में रखा गया था।
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…
समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…
समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…
समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…
समस्तीपुर : सदर अस्पताल के वरीय चिकित्सक डॉ. निर्मल कुमार चौधरी को समस्तीपुर का नया…