Samastipur

बिथान में करेह नदी तटबंध पर 7 मीटर चौड़ी सड़क बनाने की मांग को लेकर CM नीतीश से मिले हसनपुर विधायक

समस्तीपुर/हसनपुर : हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिहाज से वर्ष 2026 को बेहद अहम माना जा रहा है। नए साल की शुरुआत में ही क्षेत्र को बड़ी सौगात मिलने की उम्मीद जगी है। नव वर्ष के अवसर पर स्थानीय विधायक राजकुमार राय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें नए साल की शुभकामनाएं दीं और साथ ही क्षेत्र की एक लंबे समय से लंबित मांग को प्रमुखता से उनके समक्ष रखा। विधायक ने बिथान प्रखंड से होकर बहने वाली करेह नदी के पूर्वी और पश्चिमी तटबंधों पर सड़क निर्माण का प्रस्ताव रखा।

उन्होंने आग्रह किया कि दोनों तटबंधों पर लगभग 7 मीटर (करीब 23 फुट) चौड़ी पक्की व कालीकृत सड़क का निर्माण कराया जाए, ताकि क्षेत्र के लोगों को सुगम आवागमन की सुविधा मिल सके। प्रस्ताव के अनुसार खगड़िया जिले के फूलतोड़ा पुल से लेकर बिथान के ठठेरवा, सखवा, राजघाट, कलहुआ घाट होते हुए दरभंगा जिले के हायाघाट तक तटबंध पर चौड़ी पक्की सड़क बनाने की मांग की गई है।

वहीं दूसरी ओर दर्जिया फुहिया पुल से लड़झा घाट, राजघाट, कलहुआ घाट होते हुए सिरनियां तक भी तटबंध पर 7 मीटर चौड़ी सड़क निर्माण का प्रस्ताव मुख्यमंत्री के समक्ष रखा गया। इस मांग पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंभीर रुख अपनाते हुए मौके पर मौजूद जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी को आवश्यक पहल करने और सड़क निर्माण की दिशा में कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री के इस आश्वासन के बाद वर्षों से अटकी इस योजना के धरातल पर उतरने की उम्मीद और मजबूत हो गई है। यदि यह सड़क बनती है तो बिथान और आसपास के क्षेत्रों का संपर्क दरभंगा, सहरसा, खगड़िया और नेपाल तक और आसान हो जाएगा। इससे न सिर्फ आवागमन सुगम होगा, बल्कि व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। साथ ही दरभंगा मेडिकल कॉलेज और विश्वविद्यालय तक पहुंचना भी पहले से कहीं अधिक सरल हो सकेगा।

Avinash Roy

Recent Posts

समस्तीपुर में CM नीतीश की यात्रा को लेकर चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर बनाया गया था अस्थायी थाना

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…

6 घंटे ago

हकीमाबाद में निर्माणाधीन पुल को अगस्त तक शुरू करने और पटेल मैदान में नये स्टेडियम निर्माण को लेकर DPR तैयार करने का CM ने दिया निर्देश

समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…

7 घंटे ago

समस्तीपुर में CM नीतीश बोले- “केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार में विकास को नई गति मिल रही”

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…

8 घंटे ago

सहकारिता विभाग के अपर सचिव पहुंचे समस्तीपुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, कार्यों की प्रगति कि समीक्षा की

समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…

8 घंटे ago

समस्तीपुर पहुंचे NBPDCL के एमडी, पावर ग्रिड व उपकेंद्र का किया निरीक्षण

समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…

9 घंटे ago

स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव ने समस्तीपुर सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…

9 घंटे ago