समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर बीएड कॉलेज के प्राचार्य पर FIR दर्ज, जख्मी एडमिन कंसल्टेंट का निजी अस्पताल में चल रहा इलाज

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आजाद चौक स्थित बीएड कॉलेज (सीटीई) में रविवार की देर शाम एडमिन कंसल्टेंट पर जानलेवा हमला मामले में सोमवार को प्राचार्या डॉ. पवन कुमार सिंह के उपर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। जख्मी एडमिन कंसल्टेंट की पहचान खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के चकुसैनी के रहने वाले विजय सिंह के पुत्र आलोक कुमार के रूप में की गई है। फिलहाल जख्मी का इलाज शहर के ही एक निजी अस्पताल में चल रहा है, उसके सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोटे आयी है।

पीड़ित ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया की रविवार की शाम करीब सात बचे प्राचार्या डॉ. पवन कुमार सिंह ने उसे अपने चेंबर में बुलाकर गाली-गलौज किया। उसने बताया की प्राचार्या पूर्व से उसके साथ बदसलूकी करते रहे हैं और बराबर नौकरी से निकालने की धमकी देते रहे हैं। इसी दौरान चेंबर में ही पास रखे राॅड से प्राचार्या ने एडमिन कंसल्टेंट के सिर पर प्रहार कर दिया जिससे उसका सिर फट गया। इस दौरान अगल-बगल के कर्मियों ने बीच-बचाव कर उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

खून से लथपथ कर्मी को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल से डाॅक्टर ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया। हालांकि सहकर्मियों ने उसे शहर के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। इधर मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि जख्मी के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। जांच के लिये काॅलेज पर जाने पर प्राचार्या चेंबर में ताला बंद मिला तो पुलिस ने भी अपना ताला प्राचार्य चेंबर में लगा दिया। वरीय पदाधिकारियों के आदेश पर प्राचार्या चेंबर को खोला जाएगा। जिसके बाद एफएसएल टीम के द्वारा नमूना एकत्रित किया जाएगा। बता दें कि रविवार को बीएड कॉलेज पर जमकर हंगामा हुआ था। कर्मी का सिर फूटने के बाद मुसरीघरारी थाने में तैनात एक पुलिसकर्मी समेत मुसरीघरारी के अलावे आसपास के दर्जनों लोगों के द्वारा भी बीएड कॉलेज पर पहुंच जमकर हंगामा किया गया था और जख्मी को अस्पताल पहुंचाया गया था। हालांकि स्थानीय मुफस्सिल पुलिस ने मामला को शांत कराया था।

वीडियो :

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150