सदर अस्पताल में मेडिकल इंज्यूरी रिपोर्ट के नाम पर डॉक्टर बन ठगने का प्रयास, ठग खुद को बता रहा था सदर अस्पताल का डाॅक्टर

समस्तीपुर : मेडिकल इंज्यूरी रिपोर्ट बनवाने के नाम पर एक युवक से पांच हजार रुपये की ठगी के प्रयास का मामला सामने आया है। ठग ने खुद को समस्तीपुर सदर अस्पताल में पदस्थापित डॉक्टर बताकर पीड़ित को झांसे में ले लिया। पीड़ित युवक की पहचान दलसिंहसराय के कुंदन कुमार के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक को किसी केस के लिए मेडिकल इंज्यूरी रिपोर्ट की आवश्यकता थी, इसके लिये सदर में इलाज के बाद उसनें इंज्यूरी रिपोर्ट की मांग की। इसके अगले दिन उसे 9294716530 नंबर से फोन आया और बोला की मैं सदर अस्पताल से डॉ. सतीश शर्मा बोल रहा हूं।
तुम्हारे केस का इंज्यूरी रिपोर्ट बन रहा है, तुम आनलाइन पांच हजार रुपये भेजो ताकी तुम्हारे फेवर में अच्छे से रिपोर्ट लिख सकूं। हालांकि पीड़ित युवक ने ठगी की आशंका को भांप पैसे नहीं भेजे जिस कारण वह ठगी का शिकार होने से बच गया। इससे पहले भी सदर अस्पताल में इस तरह के मामले सामनें आ चुके है। गांव के भोले-भाले लोग डाॅक्टर के नाम पर ठगी के शिकार होकर पैसे भेज देते हैं। इसके बाद जब वह रिपोर्ट लेने सदर अस्पताल पहुंचते हैं और काॅल कर इंज्यूरी रिपोर्ट मांगते हैं तो ठग के द्वारा नंबर को ब्लॉक कर दिया जाता है। अमूमन हर हफ्ते ठगी के बाद ऐसे लोग सदर अस्पताल पहुंच हंगामा करते हैं, व खुद के ठगी का शिकार की बात समझने के बाद मायूस होकर घर लौट आते हैं।

कुछ महीने पहले ठगी की शिकायत थाने में हुई थी :
करीब 6 महीने पूर्व भी वारिसनगर थाना क्षेत्र के गोही निवासी सुभाष साह के पुत्र रोहित कुमार साह (30) ने इंज्यूरी के नाम पर ठगी के बाद साइबर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी थी। पीड़ित के अनुसार उसे किसी केस के लिए मेडिकल इंज्यूरी रिपोर्ट की आवश्यकता थी, इसके लिये सदर में इलाज के बाद उसनें इंज्यूरी रिपोर्ट की मांग की थी। इसके अगले दिन उसे 9516093896 नंबर से फोन आया और बोला की मैं सदर अस्पताल से डॉ. नितीन बोल रहा हूं।

तुम्हारे केस का इंज्यूरी रिपोर्ट बन रहा है, तुम आनलाइन पांच हजार रुपये भेजो ताकी तुम्हारे फेवर में अच्छे से रिपोर्ट लिख सकूं। पीड़ित युवक ने बिना सोचे-समझे साइबर ठग पर विश्वास कर उसे डॉक्टर समझ लिया और उसे पांच हजार रुपये ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद जब वह सदर अस्पताल उससे मिलने आया और उक्त कथित डॉक्टर को फोन लगाया तो उसने कहा की एसपी कार्यालय आया हूं रिपोर्ट जमा करने, तीन हजार रुपये और भेज दो। शक होने पर पीड़ित ने जब सवाल जबाब करना शुरू किया तो उसने फोन काटकर नंबर ब्लॉक कर दिया था।





