पॉक्सो एक्ट के एक आरोपी को मुफ्फसिल पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाने की पुलिस ने पॉक्सो एक्ट से जुड़े मामले में एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान ताजपुर थाना के माधोपुर दिघरूआ निवासी शीतल महतो के पुत्र राकेश कुमार के रूप में की गई है। बताया गया कि उसके उपर एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला थाने में दर्ज था। उक्त आरोपी मामले में फरार चल रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

