समस्तीपुर रेल मंडल के नए परिचालन प्रबंधक राकेश कुमार श्रीवास्तव ने संभाला कार्यभार
समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल के मंडल परिचालन प्रबंधक (DOM) के पद पर राकेश कुमार श्रीवास्तव ने औपचारिक रूप से अपना कार्यभार संभाल लिया है। इसके पूर्व वे समस्तीपुर मंडल में मंडल वाणिज्य प्रबंधक (DCM) के पद पर कार्यरत थे।
DCM के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान राकेश कुमार श्रीवास्तव ने वाणिज्यिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने, यात्री सुविधाओं में सुधार तथा राजस्व वृद्धि के क्षेत्र में कई सराहनीय पहल कीं, जिसकी रेल प्रशासन स्तर पर भी प्रशंसा की गई। उनके अनुभव और कार्यशैली को देखते हुए रेल संचालन को और अधिक प्रभावी व सुचारु बनाने की अपेक्षा की जा रही है।
नए मंडल परिचालन प्रबंधक के रूप में कार्यभार संभालने के बाद श्रीवास्तव ने कहा कि सुरक्षित, समयबद्ध और बेहतर रेल परिचालन उनकी प्राथमिकता होगी। साथ ही यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने और कर्मचारियों के समन्वय से कार्य करने पर विशेष जोर दिया जाएगा।

