मोतिहारी से फरार प्रेमी जोड़ा समस्तीपुर से बरामद, मोबाइल सर्विलांस के आधार पर ढुंढते हुए पहुंची पुलिस कब्जे में ले हुई रवाना

समस्तीपुर : मोतिहारी नगर थाने की पुलिस ने बुधवार को समस्तीपुर नगर थाना पुलिस के सहयोग से फरार प्रेमी जोड़े को बरामद कर लिया। दोनों समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के बाइपास स्थित खाटू श्याम बिहारी मंदिर के समीप मौजूद थे। मोबाइल सर्विलांस के आधार पर लोकेशन ट्रेस होने के बाद मोतिहारी नगर थाना की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए दोनों को कब्जे में लिया। दोनों ने शहर के ही एक मंदिर में शादी भी कर ली थी। युवक उम्र में युवती से करीब दो वर्ष छोटा है और मसाला दुकान में काम करता है। कार्रवाई के बाद मोतिहारी से पहुंची पुलिस टीम देर शाम दोनों को अपने साथ मोतिहारी लेकर रवाना हो गई।
युवक कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कलुआरा गांव का रहने वाला है, जबकि युवती मोतिहारी नगर थाना क्षेत्र के पकड़ीदयाल सिरहा की रहने वाली बताई गई है। इस मामले में युवती के पिता ने 11 दिसंबर को मोतिहारी नगर थाने में बेटी के लापता होने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि उनकी पुत्री एसएस कॉलेज में ग्रेजुएशन चौथे सेमेस्टर की परीक्षा देने घर से निकली थी, लेकिन देर शाम तक घर वापस नहीं लौटी। इसके बाद अपहरण की आशंका जताते हुए उसके पिता ने मामला दर्ज कराया गया।

पुलिस के अनुसार, दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध था। युवक मोतिहारी में अपने रिश्तेदार के यहां आता-जाता था, इसी दौरान दोनों की दोस्ती हुई, जो बाद में प्रेम प्रसंग में बदल गई। इस संबंध में मोतिहारी नगर थाना की एसआई नंदनी कुमारी ने बताया कि मोबाइल सर्विलांस के जरिए दोनों की तलाश की जा रही थी। लोकेशन मिलने के बाद समस्तीपुर पहुंचकर दोनों को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। मोतिहारी ले जाने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई करते हुए दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।






