समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

ग्रामीण चिकित्सक प्रशिक्षण शिविर में डॉ. मनोज का मार्गदर्शन

समस्तीपुर/उजियारपुर : उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत चैता चौक पर एकदिवसीय ग्रामीण चिकित्सक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन ग्रामीण चिकित्सक संघ द्वारा श्री रामचंद्र सेवा ट्रस्ट के सहयोग से किया गया। शिविर में समस्तीपुर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. मनोज कुमार सिंह ने मुख्य प्रशिक्षक के रूप में ग्रामीण चिकित्सकों को प्रशिक्षण प्रदान किया। सैकड़ों ग्रामीण चिकित्सकों ने प्रशिक्षण का लाभ लिया। शिविर में समस्तीपुर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. मनोज कुमार सिंह ने मुख्य प्रशिक्षक के रूप में ग्रामीण चिकित्सकों को प्रशिक्षण प्रदान किया।

IMG 20250204 WA0010

प्रशिक्षण सत्र के दौरान डॉ. सिंह ने बताया कि गठिया आर्थराइटिस अब लाइलाज बीमारी नहीं रही है और समय पर सही जांच व उपचार से इस रोग पर प्रभावी नियंत्रण संभव है। मौसमी बीमारियों के प्रति सतर्कता बरतने की आवश्यकता पर बल दिया गया। साथ ही एंटीबायोटिक दवाओं के निर्धारित डोज में उपयोग की सलाह देते हुए इसके दुरुपयोग से उत्पन्न होने वाली एंटीबायोटिक रेज़िस्टेंस को गंभीर समस्या बताया गया। स्वस्थ खान-पान, बेहतर रहन-सहन और संतुलित जीवनशैली अपनाने को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आवश्यक बताया गया। प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता डॉ. पी. के. पंकज ने की। कार्यक्रम का संचालन ग्रामीण चिकित्सक संघ के प्रखंड अध्यक्ष डॉ. पवन ठाकुर के साथ स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. राज कुमार राकेश, जिला अध्यक्ष राज कुमार राज एवं जिला सदस्य डॉ. महादेव प्रसाद, डॉ चंद्रभूषण के नेतृत्व में किया गया।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150