समस्तीपुर में 22 लीटर चुलाई शराब के साथ दो गिरफ्तार, ई-रिक्शा से ले जाते हुए पकड़ा गया
समस्तीपुर : मद्य निषेध सह उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार को शहर के बूढ़ी गंडक नदी किनारे बाइपास पर 22 लीटर चुलाई शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर चौथ के मो. आलम और जितवारपुर निजामत के कृष्ण मोहन पासवान के रूप में की गई है। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दोनों ई-रिक्शा पर शराब ले जा रहे थे। उत्पाद विभाग ने ई-रिक्शा को भी जब्त कर लिया है।
इधर, बीते 24 घंटे के भीतर मद्यनिषेध विभाग की टीम ने जिले में अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए लगभग 50 लीटर देशी-विदेशी अवैध शराब जब्त की है। इस दौरान शराब तस्करी में संलिप्त चार धंधेबाजों को जेल भेजा गया।

