Samastipur

बिहार में प्रभारी मंत्रियों की नई सूची जारी, श्रवण कुमार को समस्तीपुर तो विजय चौधरी को नालंदा की कमान, देखें पूरी लिस्ट

बिहार सरकार ने जिलों के लिए प्रभारी मंत्रियों की नई सूची जारी कर दी है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी की गई है। इस सूची के तहत राज्य के कुल 25 मंत्रियों को अलग-अलग जिलों का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। सरकार का कहना है कि यह फैसला प्रशासनिक कामकाज को और मजबूत करने के लिए लिया गया है। अधिसूचना के मुताबिक यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। अगली सूचना तक यह व्यवस्था जारी रहेगी। इसके साथ ही पहले जारी की गई प्रभारी मंत्रियों की सूची को रद्द कर दिया गया है। यानी अब जिलों में नई व्यवस्था के तहत ही निगरानी और समीक्षा होगी।

प्रभारी मंत्रियों का क्या होगा काम?

सरकार ने साफ किया है कि प्रभारी मंत्री अपने-अपने जिलों में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष भी होंगे। वे जिले में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे। योजनाओं की निगरानी करेंगे। यह भी सुनिश्चित करेंगे कि योजनाएं समय पर और सही तरीके से पूरी हों। इसके अलावा प्रभारी मंत्री कानून-व्यवस्था की स्थिति पर भी नजर रखेंगे। सरकारी योजनाओं की प्रगति की नियमित समीक्षा होगी। प्रशासनिक कामकाज में आ रही समस्याओं को भी वे सीधे अधिकारियों के सामने उठाएंगे। आम लोगों से जुड़ी शिकायतों पर भी ध्यान दिया जाएगा।

श्रवण कुमार को समस्तीपुर तो विजय कुमार चौधरी को नालंदा का प्रभारी मंत्री बनाया गया :

समस्तीपुर का प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार को बनाया गया है। उन्हें समस्तीपुर के अलावे पूर्णिया का भी प्रभार दिया गया है। इसके अलावा विजय कुमार चौधरी को पूर्वी चंपारण और नालंदा की जिम्मेदारी दी गई है। बिजेंद्र प्रसाद यादव को वैशाली और सारण जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। सरकार ने अन्य मंत्रियों को भी अलग-अलग जिलों का प्रभार सौंपा है। सरकार का मानना है कि इस नई व्यवस्था से जिलों में विकास कार्यों की रफ्तार तेज होगी. योजनाओं की मॉनिटरिंग बेहतर होगी। जिलों में अफसरों की जवाबदेही भी बढ़ेगी। प्रभारी मंत्री समय-समय पर अपने जिले का दौरा करेंगे। वे अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। योजनाओं की स्थिति की समीक्षा करेंगे। अगर किसी योजना में देरी या लापरवाही पाई जाती है, तो उस पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए जाएंगे।

Avinash Roy

Recent Posts

समस्तीपुर में CM नीतीश की यात्रा को लेकर चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर बनाया गया था अस्थायी थाना

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…

2 घंटे ago

हकीमाबाद में निर्माणाधीन पुल को अगस्त तक शुरू करने और पटेल मैदान में नये स्टेडियम निर्माण को लेकर DPR तैयार करने का CM ने दिया निर्देश

समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…

3 घंटे ago

समस्तीपुर में CM नीतीश बोले- “केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार में विकास को नई गति मिल रही”

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…

4 घंटे ago

सहकारिता विभाग के अपर सचिव पहुंचे समस्तीपुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, कार्यों की प्रगति कि समीक्षा की

समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…

4 घंटे ago

समस्तीपुर पहुंचे NBPDCL के एमडी, पावर ग्रिड व उपकेंद्र का किया निरीक्षण

समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…

5 घंटे ago

स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव ने समस्तीपुर सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…

5 घंटे ago