बिहार सरकार ने जिलों के लिए प्रभारी मंत्रियों की नई सूची जारी कर दी है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी की गई है। इस सूची के तहत राज्य के कुल 25 मंत्रियों को अलग-अलग जिलों का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। सरकार का कहना है कि यह फैसला प्रशासनिक कामकाज को और मजबूत करने के लिए लिया गया है। अधिसूचना के मुताबिक यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। अगली सूचना तक यह व्यवस्था जारी रहेगी। इसके साथ ही पहले जारी की गई प्रभारी मंत्रियों की सूची को रद्द कर दिया गया है। यानी अब जिलों में नई व्यवस्था के तहत ही निगरानी और समीक्षा होगी।
सरकार ने साफ किया है कि प्रभारी मंत्री अपने-अपने जिलों में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष भी होंगे। वे जिले में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे। योजनाओं की निगरानी करेंगे। यह भी सुनिश्चित करेंगे कि योजनाएं समय पर और सही तरीके से पूरी हों। इसके अलावा प्रभारी मंत्री कानून-व्यवस्था की स्थिति पर भी नजर रखेंगे। सरकारी योजनाओं की प्रगति की नियमित समीक्षा होगी। प्रशासनिक कामकाज में आ रही समस्याओं को भी वे सीधे अधिकारियों के सामने उठाएंगे। आम लोगों से जुड़ी शिकायतों पर भी ध्यान दिया जाएगा।
समस्तीपुर का प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार को बनाया गया है। उन्हें समस्तीपुर के अलावे पूर्णिया का भी प्रभार दिया गया है। इसके अलावा विजय कुमार चौधरी को पूर्वी चंपारण और नालंदा की जिम्मेदारी दी गई है। बिजेंद्र प्रसाद यादव को वैशाली और सारण जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। सरकार ने अन्य मंत्रियों को भी अलग-अलग जिलों का प्रभार सौंपा है। सरकार का मानना है कि इस नई व्यवस्था से जिलों में विकास कार्यों की रफ्तार तेज होगी. योजनाओं की मॉनिटरिंग बेहतर होगी। जिलों में अफसरों की जवाबदेही भी बढ़ेगी। प्रभारी मंत्री समय-समय पर अपने जिले का दौरा करेंगे। वे अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। योजनाओं की स्थिति की समीक्षा करेंगे। अगर किसी योजना में देरी या लापरवाही पाई जाती है, तो उस पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए जाएंगे।
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…
समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…
समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…
समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…