वर्षों की प्रतीक्षा के बाद शाहपुर पटोरी थाना को मिला अपना भवन, अब तक यह थाना इंटर विद्यालय के छात्रावास में हो रहा था संचालित
समस्तीपुर/पटोरी : शाहपुर पटोरी थाना को आखिरकार वर्षों के लंबे इंतजार के बाद अपना स्थायी और आधुनिक भवन मिल गया। अब तक यह थाना विद्यालय के छात्रावास में संचालित होता रहा, जिससे पुलिस कार्यों में लगातार असुविधा बनी रहती थी। पूर्व में गुलाब बूबना इंटर विद्यालय परिसर स्थित छात्रावास में अनुमंडल कार्यालय का संचालन होता था। बाद में अनुमंडल कार्यालय को नया भवन मिलने के बाद उसी छात्रावास से थाना का संचालन शुरू किया गया। लेकिन अब थाना को अपना अत्याधुनिक और सुविधायुक्त भवन उपलब्ध हो गया है।
बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम द्वारा निर्मित मॉडल थाना शाहपुर पटोरी का उद्घाटन समारोहपूर्वक किया गया। उद्घाटन संयुक्त रूप से मोहीउद्दीननगर विधायक राजेश कुमार सिंह, मोरवा विधायक रणविजय साहू, डीएम रौशन कुशवाहा एवं एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने किया। उद्घाटन के उपरांत थाना परिसर में पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए पौधरोपण भी किया गया। इस दौरान फलदार एवं फूलों के पौधे लगाए गए, जिससे परिसर को हरित और सुंदर बनाया जा सके।
नया थाना भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस है। यहां महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग हाजत और बैरक की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा वायरलेस कक्ष, कंप्यूटर कक्ष, सीसीटीवी निगरानी कक्ष, अनुसंधान कक्ष, विधि व्यवस्था कक्ष, निरीक्षक कक्ष, पूछताछ एवं साक्षात्कार कक्ष, तकनीकी कक्ष, दस्तावेज कक्ष, शस्त्रागार और मलखाना की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। महिला एवं शिशु सुविधा कक्ष के साथ-साथ पूरे भवन में अग्निशमन व्यवस्था भी की गई है, जिससे सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखा गया है। विलंब भले ही हुआ हो, लेकिन अब शाहपुर पटोरी थाना को जो भव्य और सुव्यवस्थित भवन मिला है, उससे पुलिस प्रशासन के साथ-साथ आम जनता को भी बेहतर सुविधा मिलने की उम्मीद है।
पटोरी के नए थाना भवन का हुआ उद्घाटन#Samastipur #samastipur_town pic.twitter.com/9NkXBcgaik
— Samastipur Town (@samastipurtown) December 20, 2025

