समस्तीपुर : अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डीएम रोशन कुशवाहा ने की। डीएम ने अधिनियम से जुड़े लंबित एवं नए मामलों की विस्तार से समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि पीड़ितों को समय पर न्याय, राहत राशि एवं विधिक सहायता हर हाल में सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अत्याचार से संबंधित मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने, मामलों की त्वरित जांच सुनिश्चित करने तथा न्यायालय में ससमय आरोप पत्र दाखिल करने का निर्देश दिया गया। साथ ही पीड़ितों की सुरक्षा, पुनर्वास एवं संरक्षण से जुड़े प्रावधानों का कड़ाई से अनुपालन करने पर विशेष जोर दिया गया।
डीएम ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों के अधिकारों की रक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में सभी विभागों को संवेदनशीलता एवं तत्परता के साथ कार्य करना होगा। बैठक में रोसड़ा विधायक वीरेंद्र कुमार, कल्याणपुर विधायक महेश्वर हजारी, मोरवा विधायक रणविजय साहू, समस्तीपुर विधायक अश्वमेघ देवी, एसपी अरविंद प्रताप सिंह, एडीएम ब्रजेश कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बिहार में बांका जिले के शंभुगंज प्रखंड अंतर्गत विरनौधा गांव में एक अनोखी और चर्चित…
समस्तीपुर/उजियारपुर : उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत चैता चौक पर एकदिवसीय ग्रामीण चिकित्सक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान छात्र संगठन आइसा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला।…
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…