विद्यापतिनगर थाना के नए मॉडल भवन का मंत्री ने किया उद्घाटन, 1983 ई. में मऊ बाजार के नाम से थाना को मिली थी स्वीकृति

समस्तीपुर/विद्यापतिनगर [पद्माकर सिंह लाला] : वर्षों से अपने भवन का इंतजार कर रहे विद्यापतिनगर थाना को आखिरकार 42 वर्षों बाद सुसज्जित व आधुनिक सुविधाओं से लैस अपना भवन मिल गया। बिहार सरकार में जल संसाधन व संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने गुरुवार को मॉडल थाना भवन का फीता काट कर विधिवत उद्घाटन किया। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बाजिदपुर पंचायत स्थित जल संसाधन विभाग के निरीक्षण भवन परिसर में नवनिर्मित चार मंजिला मॉडल थाना भवन में एक ही छत के नीचे सारी सुविधाओं व अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस भवन मिलने के बाद क्षेत्र के आम जनों से आरक्षी बलों को भी सुविधा एवं सहूलियत होगी।
उद्घाटन के उपरांत जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि नया मॉडल थाना भवन में सारी आधुनिक सुविधा उपलब्ध रहेगी। पूर्व में काफी कम जगह में थाना चल रहा था। वहां आम जन समेत आरक्षी बलों को भी काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा था। वहीं एसपी अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि अपराध पर नियंत्रण के लिए आम जनों का पूरा सहयोग आवश्यक है।

नये थाना भवन में थानाध्यक्ष कार्यालय कक्ष, महिला व पुरुष बल के लिए अलग-अलग बैरेक, वायरलेस कक्ष, कंप्यूटर कक्ष, सीसीटीवी सर्विलांस नियंत्रण कक्ष, महिला हाजत, पुरुष हाजत, बाल व महिला सुविधा कक्ष, आगंतुक कक्ष, विधि व्यवस्था कक्ष, अनुसंधान कक्ष, तकनीकी कक्ष, मालखाना, अग्निशामक कक्ष, पूछताछ कक्ष, दस्तावेज कक्ष, साक्ष्य कक्ष सहित अन्य आवश्यक कक्ष का निर्माण किया गया है। वहीं जब्त वाहन को सुरक्षित रखने की व्यवस्था आदि है। थाना को नया भवन मिलने से क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह दिख रहा था।
गौरतलब हो कि 24 दिसंबर 1983 ई. में मऊ बाजार के नाम से थाना को स्वीकृति मिली थी। जो बाद में विद्यापतिनगर थाना के नाम से जाने जाना लगा। पहले स्मारक चौक के समीप किराए के भवन में चल रहा थाना वर्ष 2004 ई. में जिला परिषद निधि से निर्मित किसान भवन में चलने लगा। इस थाना में प्रखंड के 10 से अधिक पंचायत आते हैं। इस अवसर पर श्री बालेश्वर स्थान, विद्यापतिधाम मंदिर न्यास समिति के कोषाध्यक्ष रत्न शंकर भारद्वाज ने विद्यापतिधाम मंदिर परिसर व स्मारक चौक की सुरक्षा की समस्या से एसपी को अवगत कराते हुए पुलिस पिकेट स्थापित करने की मांग की। एसपी ने इसके लिए गश्ती बढ़ाने समेत पुलिस पिकेट निर्माण का भी आश्वासन दिया।

मौके पर पुलिस उपाधीक्षक विवेक कुमार शर्मा ने आसपास के आम जनों की हर संभव सुरक्षा के लिए सभी प्रयास करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक विवेक कुमार शर्मा, दलसिंहसराय थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक मो. इरशाद आलम, विद्यापतिनगर थानाध्यक्ष सूरज कुमार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, जदयू अध्यक्ष रंजीत सिंह टुनटुन, बाजिदपुर के सरपंच डॉ. अंजनी कुमार द्विवेदी, पंकज सिंह, मनीष सिंह, कुंदन सिंह सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।





