समस्तीपुर/विद्यापतिनगर [पद्माकर सिंह लाला] : विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र में शनिवार को दो गाड़ियों की टक्कर में एक शख्स की मौत हो गई। मृतक सड़क किनारे खड़ा था। इसी दौरान दोनों गाड़ियों की टक्कर से वो हादसे की चपेट में आ गया। घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-122 बी के बजरंगी चौक चौराहे के पास की है। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टाटा पंच और बेलेनो कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई।
बताया गया कि एक कार बछवाड़ा की ओर से आ रही थी। जबकि दूसरे कार दलसिंहसराय की ओर से आ रही थी। इसी दौरान दोनों वाहनों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। घटना के बाद एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पीपल के पेड़ से जा टकराईं। इस घटना में सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विद्यापतिनगर लाया गया। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उधर टक्कर के कारण दोनों गाडियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बताया गया कि गाड़ी में लगे एयर बैग के खुल जाने के कारण कार चालक सहित बैठे अन्य लोग बाल-बाल बच गए। उधर घटना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। लोगों ने बताया कि एनएच निर्माण के बाद सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं होने के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। लोगों ने प्रशासन से बजरंगी चौक चौराहे पर गोलमर बनाने की मांग की है।
थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि मृतक के शव की पहचान नहीं हो सकी है। आस-पास के लोगों से शव के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। उधर पुलिस ने वाहनों को जप्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। आशंका जताई जा रही है कि मृतक किसी अन्य जगह का रहने वाला था। सड़क से गुजरते वक्त अधिक ठंड के कारण चाय पीने के लिए दुकान के समीप रूका था। समाचार प्रेषण तक शव की पहचान नहीं हो सकी है।
समस्तीपुर/उजियारपुर : उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत चैता चौक पर एकदिवसीय ग्रामीण चिकित्सक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान छात्र संगठन आइसा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला।…
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…
समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…