समस्तीपुर ओपन टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2025 का समापन, बालिका वर्ग में निमिषा ठाकुर एवं पुरुष वर्ग में हिमांशु बना चैंपियन

समस्तीपुर : जिला टेबल टेनिस संघ के बैनर तले शहर के पटेल मैदान स्थित अतः क्रीड़ा भवन में दो दिनों से खेले जा रहे समस्तीपुर ओपन जिला टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2025-26 मंगलवार को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न हो गया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन विभिन्न आयु वर्ग के फाइनल मुकाबले बेहद रोमांचक और निर्णायक रहे। जिसमें बालिका वर्ग में निमिषा ठाकुर एवं पुरुष वर्ग में हिमांशु चैंपियन बने।
विमेंस सिंगल मुकाबले में निमिषा ठाकुर ने शिक्षा कुमारी को 3-0 से पराजित कर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। इससे पहले अंडर-11 बालिका वर्ग में भी निमिषा ने शिक्षा कुमारी को 3-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया और बालिका वर्ग में निमिषा ठाकुर ने आन्या राय को 3-1 से हराकर चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की, इस तरह निमिषा ने प्रतियोगिता में तिहरा खिताब जीतकर अपने खेल कौशल का लोहा मनवाया।

बालक वर्ग में आयुष राज ने सक्षम अभिषेक को 3-1 से मात दी। वहीं अंडर-15 बालक वर्ग में उमंग झा ने उत्सव झा को 3-2 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में हिमांशु कुमार ने संकल्प कुमार को 3-1 से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हसिल किया।
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया। उन्होंने सभी फाइनलिस्ट खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाया और स्वयं टेबल टेनिस खेलकर मौजूद खिलाड़ियों को खेल के प्रति उत्साह जगाया। मैचों में राष्ट्रीय रेफरी राजीव कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

मौके पर जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष डॉ. सुशांत कुमार ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। बिहार टेबल टेनिस संघ के वरीय उपाध्यक्ष अभय शंकर प्रसाद सिंह, समस्तीपुर क्लब के सचिव उदय शंकर सिंह, जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव रणजीत कुमार सिंह, राष्ट्रीय खिलाड़ी अंजनी कुमार, शिक्षक सुभीत कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी और खेल प्रेमी उपस्थित थे।
समस्तीपुर ओपन टेबल टेनिस चैंपियनशिप- 2025 का समापन
टेबल टेनिस खेल कर SP अरविंद प्रताप सिंह ने किया खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन#Samastipur #TableTennis #SP #ArvindPartapSingh pic.twitter.com/JBi2zPzK3H
— Samastipur Town (@samastipurtown) December 30, 2025





