समस्तीपुर में नव वर्ष की पार्टी से पहले कार में लेकर जा रहे 560 पीस विदेशी शराब जब्त, एक गिरफ्तार
समस्तीपुर : मद्य निषेध व उत्पाद विभाग की टीम ने नव वर्ष से पहले भाड़ी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है। मंगलवार की देर रात शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के सिसई गांव के पास गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक संदिग्ध कार को रोका। तलाशी लेने पर ट्रक से 560 पीस विदेशी शराब बरामद की गई, जिसकी कुल मात्रा लगभग 196.95 लीटर आंकी गई है। इस दौरान एक कारोबारी की गिरफ्तारी भी की गयी वहीं एक अन्य कारोबारी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान रोसड़ा थाना क्षेत्र के नंदेनगर बलहा के रमेश झा के पुत्र रिशु झा के रूप में की गई है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया की गिरफ्तार कारोबारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया गया है। वहीं फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी जारी है।

