समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समाजवादी नेता स्व. रामजपित राय की 24 वींं पुण्य तिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

समस्तीपुर : शहर के कर्पूरी आश्रम समस्तीपुर स्थित जिला राजद कार्यालय परिसर में समाजवादी नेता, कवि, लेखक, साहित्यकार स्वर्गीय रामजपित राय की 24 वींं पुण्य तिथि मनायी गयी। बुधवार को उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर, उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मौके पर एक विचार -गोष्ठी भी आयोजित की गई। श्रद्धांजलि सभा -सह-विचार गोष्ठी की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती ने की तथा संचालन जिला राजद प्रधान महासचिव विपिन सहनी ने किया। जबकि धन्यवाद् ज्ञापन समाजसेवी करण भास्कर ने किया।

श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए उजियारपुर विधायक आलोक कुमार मेहता ने उन्हें गरीबो का मसीहा, सामाजिक न्याय का मजबूत स्तम्भ बतलाया। उन्होंने कहा कि रामजपित बाबू ने जीवन का क्षण क्षण व शरीर का कण-कण गरीबो के कल्याण व राष्ट्र के विकास के लिए समर्पित किया। संबोधित करते हुए बिहार संस्कृत बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर दुर्गेश राय ने कहा कि एक निर्भीक पत्रकार, कवि, लेखक, साहित्यकार, ओजस्वी वक्ता, गरीबों के मसीहा तथा महान समाजवादी नेता के रूप में स्वर्गीय रामजपित राय सदैव याद किए जाते रहेंगे।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150