समस्तीपुर में इस वर्ष कुल 53 हजार 233 लीटर विदेशी शराब हुई जब्त, 24 हजार से अधिक छापेमारी

समस्तीपुर : जिले में शराबबंदी कानून को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए उत्पाद विभाग की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। वर्ष 2025 के समाप्त होते-होते विभाग द्वारा करीब साढ़े पांच करोड़ रुपये का विदेशी शराब बरामद किया गया है। उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के द्वारा दिये गये आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2024 में कुल 24,302.696 लीटर विदेशी शराब की जब्ती की तुलना में वर्ष 2025 में 29 दिसंबर तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 53,233.170 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है। टीम ने सालभर में 24 हजार से अधिक छापेमारी की है व 800 के करीब कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
इस दौरान अवैध शराब की खेप ढोते हुए करीब 120 वाहनों को जब्त किया गया। अवैध देसी धंधेबाजों के यहां से 28 चूल्हा, 27 संयंत्र और 18 सिलेंडर पकड़े गए। इस साल दर्ज किए गए मामलों में 170 आरोपी फरार हो गए। उन सभी के विरुद्ध थाना में केस दर्ज किया गया। वहीं दुकान और सार्वजनिक जगहों पर अवैध कारोबार करने वालों के 18 भवन पर विभाग ने सील करने की कार्रवाई की है। मिले आंकड़ों के अनुसार सालभर में 18 हजार ब्रेथ एनालाइजर जांच व 1 हजार 722 पियक्कड़ धराए है।

उत्पाद विभाग ने स्पष्ट किया है कि शराबबंदी कानून के तहत किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी और अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, जब्ती के ये आंकड़े इस बात का संकेत हैं कि तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने में लगातार सफलता मिल रही है।
प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि अवैध विदेशी शराब की तस्करी में झारखंड, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और बिहार के संगठित नेटवर्क सक्रिय हैं। इन राज्यों से शराब की खेप विभिन्न मार्गों से समस्तीपुर तक लाई जाती है। इसे देखते हुए उत्पाद विभाग की टीमें लगातार विशेष रात्रि अभियान चला रही हैं और संवेदनशील इलाकों में कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उत्पाद अधीक्षक का कहना है कि आने वाले दिनों में जांच और छापेमारी अभियान को और तेज किया जाएगा, ताकि शराबबंदी कानून को पूरी तरह प्रभावी बनाया जा सके और जिले को नशामुक्त रखने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें।

साल के अंतिम दिन होटलों में छापेमारी :
मद्य निषेध व उत्पाद विभाग की टीम ने नव वर्ष से पहले 31 दिसंबर की रात शहर के दर्जनों होटलों में सर्च अभियान चलाया। इधर, अचानक हुई छापामारी से होटल संचालकों में अफरातफरी का माहौल देखा गया। टीम का नेतृत्व उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार सिंह स्वयं कर रहे थे।





