अपराधिक जांच को मिलेगी रफ्तार, समस्तीपुर जिले को मिली एक मोबाइल फॉरेंसिक वाहन
समस्तीपुर : साक्ष्य संकलन और अपराध अनुसंधान में सहायता के लिए समस्तीपुर जिले को भी एक मोबाइल फॉरेंसिक वाहन मिली है। आपराधिक मामलों की जांच में तेजी लाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ने मोबाइल फॉरेंसिक वाहनों का लोकार्पण किया है। ये सभी वाहन आधुनिक जांच उपकरणों से लैस हैं। इन वाहनों की मदद से अपराध की घटना स्थल पर पहुंचकर तत्काल जांच शुरू की जा सकेगी। पहले किसी अपराध की स्थिति में साक्ष्य एकत्र कर उन्हें जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजना पड़ता था, जिसमें काफी समय लग जाता था। विलंब के कारण पीड़ित परिवारों में असंतोष भी रहता था। अब मोबाइल फॉरेंसिक टीमें घटना स्थल पर ही जांच शुरू कर देंगी, जिससे लोगों को काफी सुविधा होगी।

