समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

छोटे चैंपियंस की बड़ी जीत, Kids and Moms Dance Academy के बच्चों ने बढ़ाया मान

समस्तीपुर : शहर के मगरदही स्थित Kids and Moms Dance Academy के बच्चों ने अपने शानदार नृत्य कौशल का प्रदर्शन करते हुए हाल ही में आयोजित प्रतियोगिता में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर अकादमी और जिले का नाम रोशन किया है। इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर इन प्रतिभाशाली बच्चों का चयन अब राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया गया है, जहाँ वे अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी मेहनत, अनुशासन और कला के प्रति समर्पण से निर्णायकों का दिल जीत लिया। बच्चों की इस उपलब्धि से न केवल उनके माता-पिता बल्कि शिक्षकों और अकादमी से जुड़े सभी लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

अकादमी की ओर से बताया गया कि बच्चों की यह सफलता निरंतर अभ्यास, प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। Christmas के उल्लासपूर्ण माहौल में मिली यह जीत बच्चों के लिए और भी खास बन गई है। इस अवसर पर अकादमी के संचालकों और प्रशिक्षकों ने सभी विजेता बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह सफलता बच्चों के आत्मविश्वास को और मजबूत करेगी तथा राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें प्रेरित करेगी। अभिभावकों ने भी बच्चों की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अकादमी द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को सही मंच मिल रहा है। Kids and Moms Dance Academy के इन छोटे चैंपियंस की यह जीत निश्चय ही आने वाले समय में और बड़ी उपलब्धियों की नींव साबित होगी।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150