समस्तीपुर : खराब टैंकर ठीक करते-करते बुझ गई जिंदगी, एक्सप्रेस-वे पर चालक की खुद के ही ट्रक से दबकर दर्दनाक मौ’त

समस्तीपुर/कल्याणपुर : समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अजना पंचायत के मधुवन गांव के समीप निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार को एक बेहद दर्दनाक दुर्घटना हुआ। पानी टैंकर में आई तकनीकी खराबी को ठीक करने के दौरान चालक की जान चली गई। मिली जानकारी के अनुसार, टैंकर का सेल्फ स्टार्ट काम नहीं कर रहा था, जिस कारण चालक ने वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर मरम्मत शुरू की। इंजन के बोनट को खोलकर वह पेचकस की मदद से सेल्फ स्टार्ट दुरुस्त करने का प्रयास कर रहा था। इसी बीच अचानक टैंकर स्टार्ट हो गया।
बताया जा रहा है कि वाहन गियर में खड़ा था। स्टार्ट होते ही टैंकर तेज झटके के साथ आगे बढ़ा और चालक संभल नहीं सका। गाड़ी का अगला पहिया उसके ऊपर से गुजर गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले चालक की पहचान जहानाबाद जिले के मुकदूमपुर थाना क्षेत्र स्थित नसरतपुर गांव निवासी 37 वर्षीय रवि कुमार के रूप में हुई है। वह विजय यादव के पुत्र थे और पेशे से टैंकर चालक थे।

घटना की सूचना मिलते ही कल्याणपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी रणवीर कुमार राउत ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि चालक की मौत वाहन की खराबी ठीक करने के दौरान टैंकर के पहिए से कुचलने के कारण हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल, समस्तीपुर भेज दिया। पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया कि परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।






