समस्तीपुर : व्हाट्सएप और टेलीग्राम के जरिए होटल का फाइव स्टार रिव्यू देने के नाम पर एक युवक से करीब 5 लाख 66 हजार 100 रुपये की ठगी कर ली गई। इस मामले को लेकर पीड़ित ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित आशीष कुमार, जो मूल रूप से सुपौल जिले के सुपौल थाना क्षेत्र अंतर्गत चकला निर्मली वार्ड संख्या सात के निवासी हैं और वर्तमान में शहर के आरएनएआर कॉलेज रोड स्थित कृष्णापुरी इन्द्र देव पथ में रहते हैं।
उन्होंने अपने आवेदन में बताया कि उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से एक मैसेज आया था। मैसेज में गूगल मैप पर होटलों को फाइव स्टार रेटिंग देने के बदले प्रति रिव्यू 150 रुपये देने का प्रस्ताव दिया गया था। इसके बाद उन्हें टेलीग्राम पर एक लिंक भेजा गया और यह बताया गया कि उनका अकाउंट सक्रिय कर दिया गया है। शुरुआती भरोसा दिलाने के बाद साइबर ठगों ने अलग-अलग लोगों के बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करने को कहा।
पीड़ित ने जब अपनी जमा की गई राशि निकालने की कोशिश की तो निकासी नहीं हो सकी। उल्टे उनसे और पैसे जमा करने का दबाव बनाया गया। स्थिति संदिग्ध लगने पर पीड़ित ने राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल के हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद करीब 50 हजार रुपये की राशि होल्ड हो सकी। हालांकि, शेष रकम अब तक वापस नहीं मिल पाई है।
पीड़ित का कहना है कि इस ठगी के कारण उनकी आर्थिक स्थिति पूरी तरह से बिगड़ चुकी है और वह कर्ज के बोझ तले दब गए हैं। उन्होंने प्रशासन से अपनी मेहनत की कमाई वापस दिलाने की गुहार लगाई है, ताकि वह लोगों और बैंकों के कर्ज से मुक्त हो सकें। इधर साइबर थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
आज लालू यादव एंड फैमिली के लिए काफी अहम दिन है। देश के चर्चित जमीन…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचने…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचेंगे।…
समस्तीपुर : शून्य से छह वर्षों के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ शारीरिक,…
भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को एक नया इतिहास दर्ज हुआ। सोने की कीमतों ने…
समस्तीपुर : स्कूलों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना के तहत अब रसोइया-सह-सहायक से केवल रसोई…