समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में भ्रष्टाचार के एक बड़े मामले का खुलासा मंगलवार को तब हुआ जब पटना निगरानी विभाग की टीम ने अनुमंडल कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार और उनके क्लर्क ललन कुमार को 40 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। राकेश कुमार मूल रूप से मधुबनी और लिपिक ललन कुमार बेगूसराय जिले के तेघड़ा के निवासी बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, बाजार समिति के सब्जी मंडी क्षेत्र में अवैध रूप से बने दुकानों को लेकर दोनों अधिकारियों द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी। बसढ़िया वार्ड संख्या-10 के प्रमोद कुमार सिंह ने निगरानी विभाग को शिकायत दी थी कि सब्जी बाजार में करीब 36 दुकानों के निर्माण को बिना अनुमति बताकर उनसे प्रति दुकान 80 हजार रुपये की मांग की जा रही थी। शिकायत में यह भी आरोप था कि रिश्वत न देने पर दुकानदारों को डराया-धमकाया जा रहा था।
शिकायत की गंभीरता को देखते हुए निगरानी विभाग के डीएसपी पवन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने दलसिंहसराय में जाल बिछाया। योजना के तहत 40 हजार रुपये की राशि अधिकारियों को दी गई, जिसे लेते ही दोनों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। यह राशि कथित रूप से कुल मांग की आंशिक रकम थी।गिरफ्तारी के बाद दोनों को पटना स्थित निगरानी कार्यालय ले जाया गया, जहां उनसे प्रारंभिक पूछताछ जारी है। मामला सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन और कृषि विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…
समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…
समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…
समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…