अनाज व्यवसायी के नाम पर ठगी के शिकार पीड़ित को समस्तीपुर साइबर पुलिस ने 10 लाख रुपये फ्राॅड के अकाउंट से रिकवर कर कराये वापस
समस्तीपुर : साइबर ठगी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला साइबर थाने की पुलिस ने पीड़ित को ठगे गए पूरे 10 लाख रुपये की रकम फ्राॅड के अकाउंट से रिकवर कर वापस करा दिए। जानकारी के अनुसार वारिसनगर थाना क्षेत्र के एकद्वारी के रहने वाले आनंद पोद्दार के पुत्र राजा कुमार से साइबर फ्रॉड ने अनाज व्यवसाय के नाम पर 10 लाख रुपये की साइबर ठगी कर ली थी। ठगी की जानकारी मिलते ही पीड़ित ने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत दर्ज होने के बाद साइबर थाना द्वारा मामले की जांच शुरू की गई। जांच के क्रम में विधि-सम्मत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने साइबर फ्रॉड के अकाउंट से पूरे 10 लाख रुपये रिकवर कर पीड़ित राजा कुमार को वापस करा दी। साइबर डीएसपी दुर्गेश दीपक ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की साइबर ठगी होने पर तुरंत 1930 हेल्पलाइन या साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित रहने की भी अपील की है।
समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति से ऑनलाइन ठगी के जरिए 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली गई थी। पीड़ित द्वारा नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तत्काल शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत के आधार पर साइबर थाना समस्तीपुर ने त्वरित जांच… pic.twitter.com/Xf9cNeyN0r
— Samastipur Town (@samastipurtown) December 18, 2025

