समस्तीपुर काॅलेज के रसायन शास्त्र विभाग में कैंपस प्लेसमेंट, 10 विद्यार्थियों को मिली सफलता

समस्तीपुर : समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर के रसायन शास्त्र विभाग के विद्यार्थियों के लिए कैंपस प्लेसमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश की एक प्रतिष्ठित दवा कंपनी के प्रतिनिधियों ने ऑनलाइन परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से छात्रों का चयन किया।
प्लेसमेंट प्रक्रिया में 70 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिससे कॉलेज परिसर में उत्साह और प्रतिस्पर्धा का माहौल रहा। कड़ी चयन प्रक्रिया के बाद योग्यता, तकनीकी ज्ञान और साक्षात्कार में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर समस्तीपुर कॉलेज के कुल 10 विद्यार्थियों का चयन किया गया।

चयनित विद्यार्थियों की सफलता से कॉलेज में हर्ष का वातावरण देखा गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ. शशि भूषण कुमार शशि ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत के साथ-साथ कॉलेज की बेहतर शैक्षणिक गुणवत्ता और मार्गदर्शन का प्रमाण है।
उन्होंने कहा कि इस तरह के कैंपस प्लेसमेंट कार्यक्रम छात्रों को पढ़ाई के साथ रोजगार के अवसरों के प्रति भी जागरूक करते हैं। साथ ही चयन से वंचित रह गए विद्यार्थियों को निराश न होने और आगामी अवसरों के लिए और बेहतर तैयारी के साथ प्रयास करने की प्रेरणा दी।





