डिग्री काॅलेज विहीन बिथान प्रखंड में काॅलेज खोले जाने को ले भूमि चिह्नित कर अधिग्रहण करने का पत्र जारी

समस्तीपुर/बिथान : प्रदेश के डिग्री काॅलेज विहीन प्रखंडों में डिग्री महाविद्यालय खोले जाने को ले शिक्षा विभाग के सचिव अजय यादव ने सभी जिले के समाहर्ता को संबंधित प्रखंडों में भूमि चिन्हित कर उसका अधिग्रहण किए जाने को ले पत्र जारी किया है। सचिव के द्वारा जारी पत्र में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि डिग्री महाविद्यालय की स्थापना के लिये ग्रामीण क्षेत्र में कम से कम 05 एकड़ तथा शहरी क्षेत्र में 2.5 एकड़ भूमि वांछनीय है।
साथ ही सभी समाहर्ताओं को भूमि चिन्हित करने के क्रम में महत्वपूर्ण तथ्यों जैसे कि चिन्हित किए जाने वाले भूमि के सरकारी भूमि या विद्यालयों/प्रशिक्षण महाविद्यालयों की भूमि होने, चिन्हित किए जाने वाले भूमि में आवागमन की सुविधा होने एवं चिन्हित भूमि का आकार चौकोर होने के साथ साथ उसकी लंबाई एवं चौड़ाई का अनुपात यथा संभव 1:2 अथवा 1:3 के समानुपातिक होने की बात कही गई है।

डिग्री महाविद्यालय की स्थापना के लिये भूमि चिन्हित किए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ होने पर शिक्षक सुशांत यादव सुमित ने बिहार सरकार के इस फैसले को उच्च शिक्षा के क्षेत्र विस्तार किए जाने की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय को ले वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट अभिभाषण में घोषणा की गई थी एवं उक्त घोषणा के आलोक में बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के सचिव के द्वारा डिग्री महाविद्यालय की स्थापना के लिये भूमि चिन्हित कर उसके अधिग्रहण किए जाने संबंधी दिशा निर्देश जारी किया गया है।

बताया जाता है की इससे पूर्व बिहार सरकार के द्वारा पंचायत स्तर पर प्लस टू की पढ़ाई के लिये उच्च माध्यमिक विद्यालयों की शुरुआत की जा चुकी है। वहीं प्रखंड स्तर पर डिग्री महाविद्यालय की स्थापना किए जाने की दिशा में बिहार सरकार के द्वारा उठाए गए इस महत्वपूर्ण कदम को काफी ऐतिहासिक माना जा रहा है।इससे हमारे समाज के छात्र छात्राओं को उनके चिरप्रतीक्षित मांग के पूरी होने की आस भी जगी है।





