समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर B.Ed. कॉलेज (CTE) में प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों का हंगामा, लेट से पहुंचने पर प्राचार्या ने किया गेट बंद, मचा बवाल तो पहुंची पुलिस

IMG 20250923 WA0025

समस्तीपुर : शहर के आजाद चौक अमीरगंज मुहल्ला स्थित B.Ed. कॉलेज (CTE) में पांच दिवसीय सेवाकालीन प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों ने शुक्रवार की सुबह जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि लेट से पहुंचने पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्या डॉ. पवन कुमार सिंह ने मुख्य गेट बंद कर दिया, जिससे नाराज प्रशिक्षु शिक्षक कॉलेज परिसर के बाहर ही प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान किसी ने डायल-112 पर फोन कर दिया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गयी।

प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों का आरोप है कि कॉलेज में उन्हें घटिया गुणवत्ता का खाना दिया जा रहा है, जिसकी शिकायत वे पहले भी कर चुके हैं, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। शिक्षकों ने कहा कि आवासीय प्रशिक्षण के नाम पर मोटा बिल बन रहा है, लेकिन मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। इसकी शिकायत करने पर गेट को बंदकर परेशान किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : पांच दिवसीय सेवाकालीन प्रशिक्षण में ज्वाइन नहीं करने वाले 93 शिक्षकों से स्पष्टीकरण, दो दिनों के भीतर जवाब नहीं देने पर होगी कार्रवाई

वहीं, इस पूरे मामले पर कॉलेज की ओर से पलटवार करते हुए कहा गया है कि यह आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम है, जिसमें समय पालन और अनुशासन अनिवार्य है। उन्होंने आरोप लगाया कि कई शिक्षक सिर्फ हाजिरी लगाने आते हैं और प्रशिक्षण में रुचि नहीं लेते, जबकि नियमों के अनुसार उन्हें पूरे समय परिसर में रहना चाहिए। पहले भी कई शिक्षकों से प्रशिक्षण कार्यक्रम में ज्वाइन नहीं करने पर डीपीओ एसएसए के द्वारा स्पष्टीकरण पूछा जा चुका है। इसमें से अधिकतर शिक्षकों ने अब तक अपना जबाब भी समर्पित नहीं किया है। ऐसे शिक्षकों को चिन्हित कर उनपर कारवाई की जाएगी। इसकी सूचना एससीईआरटी पटना को भी दी जा रही है।

IMG 20251018 WA0034

paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

इधर गेट बंद किए जाने की सूचना मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और कुछ देर तक कॉलेज परिसर के बाहर तनाव की स्थिति बनी रही। बाद में आपसी बातचीत के बाद स्थिति को शांत कराया गया। फिलहाल, मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है और शिक्षकों ने उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है। अब देखना होगा कि शिक्षा विभाग इस प्रकरण पर क्या कुछ कार्रवाई करता है। खाने की गुणवत्ता पर पहले से भी सवाल उठते रहे हैं। इधर मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद ने बताया कि डायल-112 को सूचना मिली थी तो टीम वहां पहुंची। स्थिति सामान्य होने पर वापस आ गयी। किसी ने भी किसी प्रकार की कोई शिकायत पुलिस से नहीं की।

IMG 20240904 WA0139

FB ADD scaled

IMG 20250204 WA0010

IMG 20250821 WA0010

IMG 20241218 WA0041

20201015 075150