Samastipur

समस्तीपुर शहर के बारह पत्थर मुहल्ले में बंद घर से 20 लाख रुपये मुल्य के आभूषण और डेढ़ लाख नगद की चोरी

समस्तीपुर : समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के बारह पत्थर मुहल्ला वार्ड संख्या-34 स्थित सरोजनी गली में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के आभूषण और नगद चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने घर से करीब 20 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण के साथ-साथ 1 लाख 60 हजार रुपये नगद पर हाथ साफ कर दिया। इस संबंध में पीड़ित परिवार की ओर से नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया गया है।

पीड़ित के भाई अर्जुन कुमार शर्मा ने बताया कि वे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर हसनपुर गांव के निवासी हैं, जबकि उनके बड़े भाई अरूण कुमार शर्मा नगर थाना क्षेत्र के बारह पत्थर मुहल्ला में अपने परिवार के साथ रहते हैं। अर्जुन शर्मा ने बताया कि बीते 13 दिसंबर को उनके भाई अरूण कुमार शर्मा अपनी पत्नी के साथ इलाज के लिए घर में ताला बंद कर दिल्ली चले गए थे। घर की देखरेख और सफाई के लिए रीना देवी नामक महिला नियमित रूप से आती-जाती थी। शुक्रवार को जब रीना देवी सफाई करने पहुंची तो उसने देखा की घर का ताला टूटा हुआ है और अंदर कमरे में सारा सामान अस्त-व्यस्त बिखरा पड़ा है।

तत्काल अन्य किरायेदारों को उसने बुलाया और घटना की जानकारी दी। इसके बाद उसने फोन कर अरूण कुमार शर्मा को चोरी की सूचना दी। सूचना मिलते ही अरूण कुमार शर्मा के भाई अर्जुन कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी नगर थाना पुलिस को दी। पीड़ित के भाई द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार चोरों ने घर से भारी मात्रा में कीमती आभूषण चुरा लिए हैं। चोरी गए आभूषणों में दो जोड़ा सोने की चूड़ियां, सोने का दस नाक वाला, तीन मंगलसूत्र, छह कान के आभूषण, चार सोने की अंगूठियां, दो सोने की चेन, दो फुल सेट नेकलेस, दो टीका तथा छह चांदी की पायल शामिल हैं।

इन सभी आभूषणों की कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गई है। इसके अलावा घर में रखे 1 लाख 60 हजार रुपये नगद भी चोरी कर लिए गए हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की। इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष से आवेदन प्राप्त हो गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है, ताकि चोरों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जा सके।

Avinash Roy

Recent Posts

समस्तीपुर स्टेशन से खुलते ही राजधानी एक्सप्रेस पर असामाजिक तत्वों ने किया पथराव, B-5 कोच का शीशा टूटा

समस्तीपुर : समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड पर शुक्रवार की शाम राजधानी एक्सप्रेस को असामाजिक तत्वों ने…

2 घंटे ago

BREAKING : समस्तीपुर में बदमाशों ने युवक को गोली मार किया जख्मी, सदर अस्पताल में भर्ती

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकनूर में बांध के पास शुक्रवार की देर शाम…

3 घंटे ago

सावधान! समस्तीपुर के पड़ोसी जिले दरभंगा में बर्ड फ्लू की पुष्टि, एक साथ 10 हजार कौआ की मौत; JCB से गढ्ढा खोदकर दफनाया

बिहार के दरभंगा में कौआ की मौत के बाद पशुपालन विभाग ने बर्ड फ्लू की…

4 घंटे ago

समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक नदी से महिला का बंधा शव बरामद, पत्थरों से बांधकर ह’त्या के बाद नदी में फेंका

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चकनूर रहमतपुर गांव के समीप शुक्रवार को बूढ़ी गंडक…

4 घंटे ago

बिहार में चलेंगी ठंडी हवाएं, 31 जनवरी को बदलेगा मौसम, IMD ने जारी किया अलर्ट

बिहार में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. कल यानी 31 जनवरी को…

6 घंटे ago

‘सिर पर कफन बांधकर चलता हूं’, भूमाफियाओं को डिप्टी CM विजय सिन्हा की सीधी चेतावनी

बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा इन…

8 घंटे ago