नए साल की पूर्व संध्या पर समस्तीपुर पुलिस अलर्ट, देर रात तक चला एंटी क्राइम व ट्रैफिक चेकिंग अभियान
समस्तीपुर : नए साल के आगमन से पहले जिले में विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आई। बुधवार को नगर थानाध्यक्ष अजीत कुमार व मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पुलिस देर रात तक एंटी क्राइम और ट्रैफिक चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान का उद्देश्य अपराध पर लगाम लगाने के साथ-साथ यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराना रहा।
मुफस्सिल व नगर थाना क्षेत्र के प्रमुख चौक-चौराहों और संवेदनशील इलाकों में पुलिस टीम ने सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान दोपहिया और चारपहिया वाहनों की जांच की गई। इस दौरान संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त लोगों से पूछताछ की गई। वहीं, शराबबंदी कानून के तहत भी विशेष निगरानी रखी गई और संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली गई। सदर एसडीपीओ-1 संजय कुमार पांडेय ने बताया कि नए साल के मौके पर असामाजिक तत्वों और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए यह अभियान चलाया गया है।
नए साल से पहले समस्तीपुर पुलिस अलर्ट, देर रात तक मुफस्सिल थाने की पुलिस ने चलाया एंटी क्राइम व ट्रैफिक चेकिंग अभियान#Samastipur #news pic.twitter.com/AlOOEKjcVl
— Samastipur Town (@samastipurtown) December 31, 2025
देर रात तक सड़कों पर पुलिस की मौजूदगी से आम लोगों ने भी राहत की सांस ली। एसडीपीओ ने स्पष्ट किया कि जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आने वाले दिनों में भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे। पुलिस की इस सख्ती से हुड़दंगियो में हड़कंप मचा रहा। उन्होंने आम नागरिकों से भी नए साल के जश्न के दौरान नियमों का पालन करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।

