Samastipur

नीतीश के खास ‘विजय चौधरी’ ने नौवीं बार संभाली मंत्री पद की बागड़ोर, समस्तीपुर के सरायरंजन से चौथी बार बने हैं MLA

समस्तीपुर [पद्माकर सिंह लाला] : सरायरंजन विधान सभा क्षेत्र से लगातार चौथी बार जीत का पताका लहरा कर सातवीं बार विधायक बने। विजय कुमार चौधरी को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में गुरुवार को नवगठित नीतीश सरकार में मंत्री पद की अहम जिम्मेदारी मिली है। नौवीं बार कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने वाले श्री चौधरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के कैबिनेट मंत्री मंडल में अब तक जल संसाधन, वित्त व वाणिज्य, संसदीय कार्य, शिक्षा, ग्रामीण विकास, सूचना एवं जन संपर्क, कृषि, पशु व मत्स्य संसाधन, भवन निर्माण , प्रभारी गृह मंत्री सहित दर्जन भर आदि के रूप में मंत्री पद को सुशोभित किया है। सालों से वे जदयू के प्रमुख रणनीतिक चेहरों में से एक हैं। वर्तमान कार्यकाल में भी वे कैबिनेट में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और सरकार के अंदर संसदीय कार्यों के समन्वय में अहम कड़ी माने जाते हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सबसे भरोसेमंद मंत्री में शुमार विजय चौधरी 16वीं विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में भी अपनी अहम जिम्मेदारी का निर्वहन कर चुके हैं। जहां उनकी कार्यशैली और सत्र संचालन की क्षमता विशेष रूप से चर्चा में रही। वहीं जदयू प्रदेश अध्यक्ष के रूप में इनके नेतृत्व में हुए चुनाव में एनडीए को अभूतपूर्व सफलता मिली थी।

3 साल रहे बैंक अधिकारी, फिर बनाया राजनीति में कैरियर, सन 1982 में कांग्रेस से की थी राजनीतिक सफर की शुरुआत :

विजय कुमार चौधरी का जन्म समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में 8 जनवरी 1957 को हुई थी। वह स्वतंत्रता सेनानी और दलसिंहसराय से कांग्रेस के पूर्व विधायक जगदीश प्रसाद चौधरी के पुत्र हैं। शुरुआती शिक्षा के बाद उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से इतिहास में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की और पढ़ाई पूरी होने के बाद 1979 में भारतीय स्टेट बैंक (त्रिवेंद्रम)में बैंक पीओ बने। लेकिन तीन साल बाद उन्होंने स्थायी नौकरी छोड़कर राजनीति को अपना करियर बना लिया। पिता की असामयिक निधन के बाद वर्ष 1982 के उप चुनाव में वे पहली बार कांग्रेस के टिकट से विधायक बने। लगातार तीन बार विधायक रहे और इस दौरान बीएसआईडीसी के उपाध्यक्ष तथा कांग्रेस विधायक दल के उपमुख्य सचेतक के रूप में भी काम किया था।

वर्ष 2005 में उन्होंने जदयू का दामन थामा और जल्द ही नीतीश कुमार के भरोसेमंद नेताओं में शुमार हो गए। दल और सरकार दोनों जगह उनकी संगठनात्मक और प्रशासनिक भूमिका बढ़ती गई। विजय कुमार चौधरी ने बिहार सरकार में कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाली है, जिनमें वित्त, शिक्षा, जल संसाधन, ग्रामीण विकास, भवन निर्माण और कृषि-पशुपालन जैसे कई विभाग शामिल हैं।

सालों से वे जदयू के प्रमुख रणनीतिक चेहरों में से एक :

विजय कुमार चौधरी वर्तमान कार्यकाल में भी कैबिनेट में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और सरकार के अंदर संसदीय कार्यों के समन्वय में अहम कड़ी माने जाते हैं। अपनी मिलनसारिता व मृदुभाषी होने के कारण क्षेत्र, जिला सहित राज्य भर में कार्यकर्ताओं की अच्छी टीम बनाने में माहिर हैं।

Avinash Roy

Recent Posts

समस्तीपुर में CM नीतीश की यात्रा को लेकर चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर बनाया गया था अस्थायी थाना

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…

3 घंटे ago

हकीमाबाद में निर्माणाधीन पुल को अगस्त तक शुरू करने और पटेल मैदान में नये स्टेडियम निर्माण को लेकर DPR तैयार करने का CM ने दिया निर्देश

समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…

5 घंटे ago

समस्तीपुर में CM नीतीश बोले- “केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार में विकास को नई गति मिल रही”

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…

5 घंटे ago

सहकारिता विभाग के अपर सचिव पहुंचे समस्तीपुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, कार्यों की प्रगति कि समीक्षा की

समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…

6 घंटे ago

समस्तीपुर पहुंचे NBPDCL के एमडी, पावर ग्रिड व उपकेंद्र का किया निरीक्षण

समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…

6 घंटे ago

स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव ने समस्तीपुर सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…

6 घंटे ago