समस्तीपुर शहर के चीनी मिल चौक के पास 17.25 लीटर विदेशी शराब के साथ दो धराया

समस्तीपुर : नगर थाने की पुलिस ने बुधवार की देर रात गश्ती के दौरान शहर के चीनी मिल चौक के पास विदेशी शराब के साथ दो आरोपितों को पकड़ा है। जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। बरामद शराब की मात्रा 17.25 लीटर मात्रा है।
पकड़े गए आरोपितों में एक नाबालिग है, जो पहले भी दो बार शराब तस्करी के मामलों में आरपीएफ और उत्पाद विभाग की कार्रवाई में पकड़ा जा चुका है। वहीं दूसरे आरोपित की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी नागो सहनी के पुत्र विनोद सहनी के रूप में की गई है।

इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान दोनों को संदिग्ध अवस्था में रोका गया। तलाशी लेने पर उनके पास से 17.25 लीटर अवैध विदेशी शराब मिली। किशोर को विधि विरुद्ध बालक श्रेणी में निरुद्ध कर आगे की प्रक्रिया की जा रही है। जबकि विनोद सहनी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि शहर में अवैध शराब के कारोबार पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।





