मतगणना कर्मियों को आज संत कबीर काॅलेज पर दो शिफ्टों में दिया जाएगा प्रशिक्षण
समस्तीपुर : अब जबकि जिले में पहले चरण का मतदान हो चुका है, प्रशासनिक महकमे में 14 नवंबर को होने वाली वोटिंग की तैयारी शुरू कर दी गई है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीसीटीवी व वीडियो कॉन्फ्रेसिंग की निगरानी में प्रत्याशियों के एजेंट व आब्जर्बर की देखरेख में मतगणना होगी। समस्तीपुर काॅलेज में होने वाली मतगणना के लिए मतगणना कर्मियों को लगाया जाना है। इसके लिए उन्हें पहले प्रशिक्षित किया जायेगा।
इस क्रम में दो चरणों में मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रशिक्षण मंगलवार को शहर के संत कबीर काॅलेज में दो शिफ्टों में आयोजित हो रही है। पहला शिफ्ट 9 बजे से 1 बजे तक व दूसरा शिफ्ट 1:30 बजे से 5:30 बजे तक आयोजित होगी। बताया जा रहा कि प्रशिक्षण के दौरान पोस्टल बैलेट की गणना के साथ ही पोस्टल बैलेट में वैद्य व अवैध मतों का निर्णय कैसे होगा इसकी जानकारी दी जानी है।

