समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिशनपुर वार्ड संख्या-6 में हुई आगजनी की गंभीर घटना को लेकर पुलिस ने तीन नामजद आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इसमें दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मुख्य आरोपित राजीव ठाकुर अब भी फरार बताया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान गांव के अवध ठाकुर और राजू ठाकुर के रूप में की गई है। पीड़िता सुनैना कुमारी, जो अर्जुन ठाकुर की पत्नी हैं, ने थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि आगजनी की इस घटना में उनका पूरा घर जलकर खाक हो गया और घर का सारा सामान नष्ट हो गया।
पीड़िता के अनुसार, जमीनी विवाद को लेकर जगदीश ठाकुर के पुत्र राजीव ठाकुर ने अतिज्वलनशील पदार्थ का छिड़काव कर अपने ही घर में आग लगा दी, जिससे आग तेजी से फैल गई और उसके घर समेत आसपास के अन्य घर भी जल गए। बताया गया कि जिस जमीन को लेकर विवाद चल रहा है, वह राजीव ठाकुर के पूर्वजों द्वारा पहले ही बेची जा चुकी है, बावजूद इसके वह उस पर कब्जा जमाए हुए है। इसी जमीन पर राजीव ने दो झोपड़ियां बनाकर रखा था।
आरोप है कि दूसरे पक्ष को फंसाने की नीयत से राजीव ने अपनी झोपड़ी से सामान हटाकर उसमें आग लगा दी। इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और दो आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी में जुटी है।
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…
समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…
समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…
समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…