समस्तीपुर सीट से ‘अश्वमेघ का रथ’ नहीं रोक पाए अख्तरुल इस्लाम शाहिन, JDU प्रत्याशी ने RJD के तीन बार के विधायक को हराया
समस्तीपुर : समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र में ‘अश्वमेघ का रथ’ जीत दर्ज कर सारे समीकरण को तोड़ दिया। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की प्रत्याशी अश्वमेघ देवी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के दिग्गज नेता और लगातार तीन बार से विधायक रहे अख्तरुल इस्लाम शाहीन को पराजित किया। इस जीत के साथ ही समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण रिकॉर्ड टूट गया है। चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, जदयू उम्मीदवार अश्वमेघ देवी को कुल 95,728 वोट मिले, जबकि राजद के पूर्व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन 81,853 मतों तक ही सीमित रहे। परिणाम घोषित होते ही अश्वमेघ देवी के आवास पर जश्न का माहौल छा गया। कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ ने उनकी जीत का उत्साहपूर्वक स्वागत किया। समर्थकों ने नारे लगाए और मिठाई बांटी, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल बन गया।

