समस्तीपुर : सरपंच पुत्र को गोली मारने के मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज, सिगरेट दुकान पर हुए विवाद का CCTV फुटेज आया सामनें

समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] : समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नरहन बांध के पास 19 नवंबर की शाम हुए गोलीकांड मामले में घायल युवक आदित्य कुमार उर्फ सोनू के बयान पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। आदित्य ने अपने बयान में नरहन के ही राहुल कुमार उर्फ पंजाबी, विवेक कुमार और मोहम्मद सैफ अली को घटना का मुख्य आरोपी बताया है।
घायल युवक ने बताया कि वह अपने साथियों गौरव और दीपांशु के साथ भोज में शामिल होने जा रहा था। रास्ते में फफौत पुल से पहले ढाला स्थित पान की दुकान पर वह सिगरेट लेने के लिए रुका। उसी दौरान राहुल कुमार उर्फ पंजाबी ने उससे दादागिरी करते हुए सिगरेट मांगते हुए बदसलूकी शुरू कर दी। मना करने पर दोनों के बीच कहासुनी भी हुई। आदित्य के अनुसार, राहुल ने तभी धमकी दी थी कि वह बाद में “देख लेगा”।

युवक ने घटना को अनदेखा कर आगे बढ़ना ही उचित समझा और अपने साथियों के साथ बांध की ओर चल पड़ा। लेकिन कुछ ही दूरी पर सेमल पेड़ के निकट बाइक से गुजरने के क्रम में बदमाशों ने ओवरटेक कर घेर लिया और आदित्य उर्फ सोनू के सीने में दाहिने तरफ गोली दाग दी। आदित्य के अनुसार, वहां विवेक और सैफ ने उसे जान से मार देने की धमकी देते हुए राहुल को गोली चलाने का आदेश दिया था। इसी दौरान राहुल ने पिस्तौल निकालकर फायरिंग कर दी, जिससे गोली सीधे आदित्य के सीने में लगी।
घटना के बाद आसपास इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी। इसके बाद घायल को शहर के ही आदर्शनगर स्थित कृष्णा हाॅस्पीटल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि पीड़ित के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है। जल्द ही सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें की घायल आदित्य कुमार उर्फ सोनू राज नरहन पंचायत की सरपंच रेखा सिन्हा व राजीव रंजन उर्फ पिंकू श्रीवास्तव का पुत्र है।
घटना के बाद जख्मी युवक ने एंबुलेंस में दिया था बयान, देखें वीडियों :






