उजियारपुर में युवक को संदिग्ध अवस्था में गोली लगने के मामले में पिता के बयान पर FIR दर्ज, दोस्त के फोन करने पर घर से निकला था बाहर

समस्तीपुर : उजियारपुर थाना क्षेत्र के देसुआ गाछी में रविवार की दोपहर युवक को संदिग्ध अवस्था में गोली लगने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। जख्मी आयुष के पिता विजय कुमार सिंह के आवेदन पर उजियारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें कहा है कि युवक के मोबाइल पर किसी का फोन आने के बाद वह घर से निकला था। हालांकि युवक के बेहोश रहने के कारण घटना का कारण नहीं जाना जा सका है। फिलहाल उसका इलाज पटना के एक बड़े निजी अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। गोली कैसे लगी और किसने चलाई यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
बताया गया है कि रविवार को दिन के करीब दो बजे आयुश अपने घर पर मोबाइल पर गेम खेल रहा था। इसी बीच उसके मोबाइल पर उसके किसी दोस्त का फोन आया और वह निकल पड़ा। इसके कुछ ही देर बाद उसका एक साथी तेजी से आया और यह बताया कि आयुश का एक्सिडेंट हो गया है और उसे समस्तीपुर में भर्ती कराया गया है।

इतना कहकर युवक चला गया। इसके बाद जब स्वजन अस्पताल पहुंचे तब पता चला कि आयुश को गोली लगी है। घटना भगवानपुर देसुआ काली स्थान से पतैली हाट जानेवाली सड़क के किनारे गाछी में हुई है। घटना के बाद उसके दोस्तों ने आयुश को जख्मी हालत में शहर के आदर्शनगर स्थित कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया था। मुफस्सिल पुलिस जख्मी का बयान दर्ज करने अस्पताल पहुंची थी। उस समय वह कुछ बताने की स्थिति में नहीं था। चिकित्सक ने पटना रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज जारी है। इधर उजियारपुर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।






