एक बच्चे की मां ससुराल के अन्य युवक के साथ मायके से फरार, मां ने उजियारपुर थाने में की शिकायत
तस्वीर : सांकेतिक
समस्तीपुर/उजियारपुर : समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पचपैका गांव स्थित मायके से एक बच्चे की मां अपने ससुराल गांव के ही रहने वाले युवक के साथ फरार हो गई। इस संबंध में फरार महिला की मां ने उजियारपुर थाना में आवेदन देकर घटना की शिकायत की है। युवती की मां ने कहा है कि गत 7 नवंबर को उसकी विवाहिता पुत्री अपनी एक वर्ष की बच्ची अनुष्का को साथ लेकर अपनी ससुराल वैशाली जिला के देसरी थाना क्षेत्र महनार सुल्तानपुर गांव के युवक दिलीप साह के पुत्र रजनीश कुमार साह के साथ पचपैका गांव मायके पहुंची।
इसके बाद दूसरे दिन यानी 8 नवंबर को सुबह करीब 9 बजे वह अपने पुराने घर पर गई और जब आधा घंटा के बाद लौटा तो देखा कि घर पर उसकी पुत्री निशु और रजनीश वहां नहीं थी। एक साल की बच्ची को भी वह अपने साथ ले गई। इसके बाद वह महनार सुल्तानपुर गांव जाकर रजनीश के माता-पिता से से घटना के बारे में बताया। इस पर वे लोग अभद्र व्यवहार करके उसे भगा दिया। महिला ने आरोप लगाया है कि रजनीश ने अपने परिवार के सदस्यों से मिलकर एक साजिश के तहत उसकी विवाहिता पुत्री को गायब कर दिया है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस महिला के आवेदन पर केस दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।

