समस्तीपुर में ट्रेनी सिपाहियों का 8 किलोमीटर दौड़ का आयोजन, 273 प्रशिक्षु सिपाहियों की हो रही है ट्रेनिंग
समस्तीपुर : लाइन डीएसपी नरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में शनिवार को पुलिस लाइन में नवनियुक्त प्रशिक्षु सिपाहियों को 8 किलोमीटर की दौड़ कराई गई। सुबह से ही प्रशिक्षण मैदान में ट्रेनी सिपाहियों की मौजूदगी देखने लायक थी। शारीरिक दक्षता बढ़ाने और अनुशासन के तहत यह अभ्यास कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर पुलिस लाइन में वर्तमान में दरभंगा जिले के 273 प्रशिक्षु सिपाही प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
वहीं समस्तीपुर जिले के कुल 507 महिला एवं पुरुष सिपाहियों का प्रशिक्षण अन्य जिलों में चल रहा है। इनमें से 264 महिला सिपाहियों का प्रशिक्षण बीएमपी मुजफ्फरपुर में चल रहा है। जबकि 243 पुरुष सिपाहियों को सहरसा में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। लाइन डीएसपी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि लगातार अभ्यास से सिपाहियों की फिटनेस, अनुशासन और प्रोफेशनल दक्षता में निखार आता है। प्रशिक्षण अवधि में नियमित रूप से शारीरिक अभ्यास, परेड, हथियार संचालन सहित अन्य पुलिसिंग संबंधित गतिविधियों को प्राथमिकता दी जा रही है।
समस्तीपुर में ट्रेनी सिपाहियों का 8 किलोमीटर दौड़ का आयोजन, 273 प्रशिक्षु सिपाहियों की हो रही है ट्रेनिंग#Samastipur #news pic.twitter.com/GwJJbbluYF
— Samastipur Town (@samastipurtown) November 22, 2025

