समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के शाहजादापुर गांव में दिल्ली पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गांव के ही कौशिक ठाकुर और साकेत ठाकुर के रूप में हुई है। दिल्ली पुलिस दोनों को अपने साथ दिल्ली ले गई है।
दिल्ली पुलिस टीम के एसआई दीपक आर्या ने बताया कि दोनों के खिलाफ दिल्ली में साइबर फ्रॉड का मामला दर्ज था। मामले की जांच के दौरान तकनीकी निगरानी से पता चला कि आरोपी समस्तीपुर जिले में छिपे हुए हैं। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने समस्तीपुर के वरीय अधिकारियों से संपर्क कर कार्रवाई का अनुरोध किया।
सरायरंजन थाना के एसआई आनंद सिंह के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की गई, जिसमें दोनों आरोपी पकड़े गए। मौके से कई एटीएम कार्ड, चेकबुक और दो मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
दोनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318, 112(B) सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें समस्तीपुर कोर्ट में पेश कर रिमांड पर दिल्ली ले जाया जा रहा है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, चल रहे अभियान में तीन दिनों के भीतर विभिन्न जिलों और राज्यों से कुल 729 साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। मामले की जांच अभी जारी है और पुलिस को इसमें और लोगों के जुड़ने की आशंका है।
समस्तीपुर : समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड पर शुक्रवार की शाम राजधानी एक्सप्रेस को असामाजिक तत्वों ने…
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकनूर में बांध के पास शुक्रवार की देर शाम…
बिहार के दरभंगा में कौआ की मौत के बाद पशुपालन विभाग ने बर्ड फ्लू की…
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चकनूर रहमतपुर गांव के समीप शुक्रवार को बूढ़ी गंडक…
बिहार में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. कल यानी 31 जनवरी को…
बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा इन…