समस्तीपुर के सरायरंजन में बोले अखिलेश यादव- भाजपा ‘इस्तमाली पार्टी’, युवाओं का भविष्य अंधकार में धकेला जा रहा

समस्तीपुर : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान में अब सिर्फ कुछ ही दिन शेष हैं। 6 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में रविवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समस्तीपुर के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र स्थित अख्तियारपुर हाई स्कूल मैदान पहुंचे, जहाँ उन्होंने राजद प्रत्याशी अरविंद साहनी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया।
सभा में अखिलेश यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना ने देश के युवाओं के भविष्य को अंधकार में डालने का काम किया है, यह योजना न तो स्थायी नौकरी देती है और न ही युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करती है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर तेजस्वी यादव हर परिवार को सरकारी नौकरी देने के अपने वादे को पूरा करेंगे।

अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक इस्तमाली पार्टी है, जो इस्तेमाल करने के बाद लोगों को बर्बाद कर देती है। उन्होंने बिहार में लगातार बढ़ते पलायन पर कहा कि यह सीधे-सीधे भाजपा की नीतियों का परिणाम है, जिसकी सबसे अधिक मार माताओं और बहनों को झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि पुरानी सोच वाले नेताओं को रिटायर कर, नई सोच और युवा नेतृत्व को मौका दिया जाए। तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने पर महिलाओं को सम्मान, युवाओं को रोजगार और महंगाई से राहत दिलाने का काम प्राथमिकता होगा।

किसानों की समस्या पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि एनडीए सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के वादे पर विफल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि अगर बिहार के किसानों को संसाधन मिलें तो यहाँ के किसान दुनिया का पेट भरने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने मोदी सरकार की जीएसटी और नोटबंदी नीतियों को भी जनविरोधी बताते हुए तीखी आलोचना की। सभा में लोगों की भारी भीड़ और उत्साह को देखते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अबकी बार बिहार से एनडीए सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।





